Budget 2019 : पीयूष गोयल ने कहा-'आयुष्मान योजना' से 10 लाख लोगों को मिला मुफ्त इलाज, हरियाणा में बनेगा 22वां एम्स
By उस्मान | Updated: February 1, 2019 12:30 IST2019-02-01T11:45:33+5:302019-02-01T12:30:54+5:30
अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि साल 2014 से जबसे मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से 15 एम्स की घोषणा हो चुकी है और हरियाणा में जल्द ही 22वां एम्स बनकर तैयार हो जाएगा।

फोटो- राज्यसभा टीवी
लोकसभा में अंतरिम बजट 2019 पेश करते हुए अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि मोदी सरकार ने अपने पिछले बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं पर जबरदस्त काम किया है और इसका नतीजा यह हुआ है कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत योजना' का 10 लाख लोगों ने मुफ्त लाभ उठाया है।
गोयल ने कहा है कि इस योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को पूरा लाभ पहुंचाया जाएगा। इसका सबसे बड़ा यह होगा कि गरीब परिवार अपने 3 हजार करोड़ रुपये बचा सकेंगे।
FM Piyush Goyal: Ayushman Bharat the world's largest healthcare programme was launched to provide medical care to almost 50 crore people, resulting in 3,000 crore savings by poor families pic.twitter.com/jAu0ujzrOG
— ANI (@ANI) February 1, 2019
पियूष गोयल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री औषधि केन्द्रों पर गरीबों को फ्री इलाज और दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मोदी सरकार के इस प्रयास से लाखों लोगों को फायदा हो रहा है।
उन्होंने कहा, साल 2014 से जबसे मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से 15 एम्स की घोषणा हो चुकी है और हरियाणा में जल्द ही 22वां एम्स बनकर तैयार हो जाएगा।