75 साल की उम्र तक दुनिया की आधी आबादी हो जाएगी मानसिक रोगी, रिसर्च में हुआ खुलासा

By आजाद खान | Published: August 2, 2023 01:09 PM2023-08-02T13:09:35+5:302023-08-02T13:43:07+5:30

इस रिसर्च में 29 देशों के एक लाख 50 हजार लोगों को शामिल किया गया था और उन पर रिसर्च किया गया था। इन लोगों पर करीब दो साल तक शोध किया गया था।

Half of world population will be mentally ill by age of 75 revealed in research | 75 साल की उम्र तक दुनिया की आधी आबादी हो जाएगी मानसिक रोगी, रिसर्च में हुआ खुलासा

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Bui_Vien_Walking_Street_3.jpg)

Highlightsमानसिक रोगों को लेकर एक नई रिसर्च सामने आई है। रिसर्च के अनुसार, 75 साल की उम्र तक दुनिया की आधी आबादी मानसिक रोगी हो जाएगी। इन रिसर्च में यह भी खुलासा हुआ है कि डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसे समस्याएं ज्यादा देखने को मिली है।

Health Tips in Hindi:  दुनिया भर में मेंटल हेल्थ एक बड़ी समस्या बनी हुई है। ऐसे में इस समस्या को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। द यूनिवर्सिटी ऑफ हावर्ड मेडिकल स्कूल द्वारा की गई शोध में यह पता चला है कि 75 साल की उम्र तक जाते-जाते दुनिया की आधी आबादी मेंटल डिसऑर्डर का शिकार हो जाएगी। 

इस स्टडी को पूरा करने के लिए इसमें कुल 29 देशों के एक लाख 50 हजार लोगों को शामिल किया गया था जिन पर साल 2021 से 2022 तक शोध हुआ था। इस शोध को लांसेट साइकैट्री में प्रकाशित की गई है जिसमें यह खुलासा हुआ है। 

स्टडी में और क्या हुए हैं खुलासे

इस स्टडी को करने वाले शोधकर्तोओं ने बताया कि शोध में शामिल होने वाले पुरुष और महिलाओं में तीन तरह के डिसऑर्डर को सामान्य रूप से पाया गया है। उनके अनुसार, लोगों में डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी समस्या ज्यादा देखने को मिली है। 

वहीं अगर बात करेंगे पुरुषों की तो इन में एल्कोहॉल एब्यूज, डिप्रेशन और फोबिया जैसी समस्याएं पाई गई है। यही नहीं वहीं अगर हम महिलाओं तो इन में डिप्रेशन, पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस के साथ-साथ फोबिया जैसी परेशानी भी देखी गई है। 

मेंटल डिसऑर्डर से बचाव का तरीका

जानकारों की अगर माने तो मेंटल डिसऑर्डर को बैलेंस और ठीक रखना आपके हाथ में है। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी दिनचर्या में कैसे जी रहे है और छोटे-छोटे कामों को कैसे कर रहे है। इससे बचने के लिए आप खुद को शारीरिक रूप से हेल्दी रहें और अपने विचारों को भी सकारात्मक रखने की कोशिश करें। 

यही नहीं आप छोटी-छोटी बातों से होने वाले स्ट्रेस से बचे रहने और उसे मैनेज करने के बारे में सोचते हुए आप मेंटल डिसऑर्डर से बच सकते है। इसके अलावा आप दिमाग को शांत करने वाले एक्सरसाइज भी जरूर करें ताकि आप मेंटली फिट रहें। 

Web Title: Half of world population will be mentally ill by age of 75 revealed in research

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे