पेरेंट्स सावधान! कभी भी ऐसे न पकडें बच्चे का हाथ, हो जाएगी हड्डियों की ये दर्दनाक बीमारी

By उस्मान | Updated: November 22, 2019 14:43 IST2019-11-22T12:51:18+5:302019-11-22T14:43:51+5:30

आपने नोटिस किया होगा कि कई पेरेंट्स चलते समय बच्चे का हाथ अपने हाथ में पकड़ लेते हैं।

Good Parenting Tips : do not hold your kids these ways, that can cause bone problems | पेरेंट्स सावधान! कभी भी ऐसे न पकडें बच्चे का हाथ, हो जाएगी हड्डियों की ये दर्दनाक बीमारी

पेरेंट्स सावधान! कभी भी ऐसे न पकडें बच्चे का हाथ, हो जाएगी हड्डियों की ये दर्दनाक बीमारी

नवजात शिशुओं के बेहतर विकास के लिए सिर्फ उनके खाने-पीने का ध्यान रखना ही काफी नहीं है बल्कि किस तरह पकड़ा जाए, किस तरह गोद में लिया जाए, किस तरह सुलाया जाए आदि बातें भी महत्त्व रखती हैं। आपने नोटिस किया होगा कि कई पेरेंट्स चलते समय बच्चे का हाथ अपने हाथ में पकड़ लेते हैं। कई लोग अपने बच्चे को दिनभर कमर से पकड़कर रखते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके बच्चे की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। 

एक अध्ययन के अनुसार, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप बच्चे को कैसे पकड़ते हैं, क्योंकि कई सामान्य तरीके बच्चे के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि बच्चों को रखने के उचित तरीके क्या हैं और इन तरीकों की अनदेखी करने से आपके बच्चे को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

1) बच्चे को बगल से न पकड़ें
आपको किसी भी बच्चे को कमर से नहीं पकड़ना चाहिए। उसे पकड़ते समय यह महत्वपूर्ण है कि आपके हाथों से उसके सिर का समर्थन मिलना चाहिए। नवजात शिशुओं की गर्दन की मांसपेशियां विकसित नहीं हुई हैं। वे अचानक अपने सिर को हिला सकते हैं, जिसका अर्थ है कि अगर उसकी गर्दन को ठीक से सपोर्ट नहीं देते हैं, तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। वे कम से कम 4-6 महीने की उम्र तक अपने सिर का समर्थन करने में सक्षम नहीं होंगे।

2) कैरी में पैर न लटके  
बच्चे को गोद लेने के लिए आप कैरी का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मुख्य बात यह है कि आपको यह जानना होगा कि उसका उपयोग कैसे करना है। यह आवश्यक है कि बच्चे के पैरों को भी सपोर्ट मिलना चाहिए। यानी कैरी से वैसा ही सपोर्ट मिलना चाहिए जैसे जैसे माँ बच्चे को रखती है। तब जोड़ों में जगह रहेगी और रीढ़ को नुकसान नहीं पहुंचेगा। अन्यथा, यदि बच्चे के पैर लटकते रहे, तो इससे हिप्प्लासिया जैसी गंभीर हिप बीमारियां हो सकती हैं।

3) गोद में लेते समय चेहरा हो गर्दन से ऊपर
यदि आप अपने शिशु को सीने से लगाते हैं, तो आपको उनके चेहरे की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। यह कंधे से ऊपर होना चाहिए। यदि बच्चे का चेहरा आपके कंधे के नीचे रहता है, तो इससे साँस लेना मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा, आपके कपड़ों का हिस्सा उनके मुंह में जा सकता है।

4) बार साइड चेंज न करें
अगर आवश्यक न हो तो गोदी लेते समय बच्चे की साइड बार-बार चेंज न करें। बच्चे की गर्दन कमजोर होती है और ऐसा करने से उसमें लचक आ सकती है। ऐसा करने से गर्दन की एक तरफ की मांसपेशियां कम विकसित हो सकती हैं और बच्चे को अपना सिर मोड़ने में समस्या हो सकती है।

5) पीठ को सपोर्ट दें 
आपको बच्चे को केवल नितंबों और सिर से नहीं पकड़ना चाहिए। इससे पहला खतरा यह है कि बच्चा गिर सकता है दूसरा, बैक सपोर्ट नहीं मिलने से स्पाइन ओवरलोड हो जाती है। इसलिए, एक हाथ से बच्चे की पीठ और दूसरे हाथ से उसके सिर को सपोर्ट करें।

6) गोद लेते समय बच्चे का मुंह सामने न रखें
बच्चे को गोद लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका मुंह आपकी तरफ होना चाहिए। सामने की तरफ मुंह होने से बच्चे का संतुलन बिगड़ सकता है। इसके अलावा, यह उनकी रीढ़ और लटकती टांगों पर दबाव बनाता है। 

7) चलते समय बच्चे का हाथ न पकड़ें 
चलते समय बच्चे का हाथ खींचने से बचना चाहिए। ऐसा करने से नर्सेमेड एल्बो  या खींची हुई कोहनी की समस्या हो सकती है। इसे रेडियल हेड सबक्लेरेशन भी कहा जाता है। इसका मतलब है कि कोहनी की हड्डी संयुक्त में आंशिक रूप से विस्थापित हो जाती है। 5 वर्ष तक के बच्चों में यह स्थिति आम है।

English summary :
For the better development of newborns, better nutrition care along with love and many other taking care tips There is list of few positive notes to know about newborns.


Web Title: Good Parenting Tips : do not hold your kids these ways, that can cause bone problems

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे