भूलकर भी दोबारा गर्म करके ना खाएं चिकन सहित ये 5 चीजें

By उस्मान | Published: February 22, 2018 12:48 PM2018-02-22T12:48:36+5:302018-02-22T13:22:40+5:30

कुछ चीजों को दोबारा गर्म करके खाने से आपको मुसीबत हो सकती है।

foods you should never reheat | भूलकर भी दोबारा गर्म करके ना खाएं चिकन सहित ये 5 चीजें

भूलकर भी दोबारा गर्म करके ना खाएं चिकन सहित ये 5 चीजें

बने हुए खाने को दोबारा गर्म करके खाना आम बात है। लगभग हर घर में ऐसा होता है। अगर आप भी अक्सर बने हुए खाने को दोबारा गर्म करके खाते हैं, तो आपको आज ही से इस काम से तौबा कर लेनी चाहिए। कुछ लोग समय के अभाव के चलते सुबह को ही दोनों या तीनों टाइम के लिए खाना बनाकर फ्रिज में रख देते हैं और बाद में गर्म करके खाते रहते हैं। ऐसा करना भी खतरे से खाली नहीं है। आपको बता दें कि कुछ चीजें दोबारा गर्म करने से वो जहरीली हो सकती हैं और इन्हें खाने से आपको कैंसर, कब्ज जैसी कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। 

1) चिकन

चिकन प्रोटीन का बेहतर स्रोत है। आपको चिकन को दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए क्योंकि दोबारा गर्म करने से इसमें मौजूद प्रोटीन खराब होने लगता है जिससे आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।  

2) अंडे

अंडे भी प्रोटीन का बेहतर स्रोत हैं। अंडे को दोबारा उच्च तापमान पर गर्म करने से जहरीले हो जाते हैं, खाकर उबले अंडे को दोबारा गर्म नहीं करना चाहिए। इससे आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ सकता है। 

3) मशरूम

मशरूम को बनाने के तुरंत बाद ही खा लेना चाहिये या कोशिश करिये की जिस दिन बनाएं उसी दिन इसे खाकर ख़त्म कर दें। क्योंकि इसे भी दोबारा गर्म करने से इसमें पाये जाने वाले प्रोटीन की संरचना बदल जाती है जिससे आपको पाचन से जुडी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

4) शलजम

पालक की ही तरह शलजम में भी अधिक मात्रा में नाइट्रेट्स पाया जाता है जो कि गर्म होने पर पहले नाइट्राइट और उसके बाद नाइट्रोजमीन्स में बदल जाते हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हैं।

5) पालक

पालक को कभी भी दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिये क्योंकि हरी सब्जियों में पाया जाने वाला नाइट्रेट्स दोबारा गर्म होने पर नाइट्राइट और फिर नाइट्रोजमीन्स में बदल जाता है,जिससे कैंसर होने का खतरा रहता है।

(फोटो- Pixabay) 

Web Title: foods you should never reheat

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे