ज्यादा डकार आना हो सकता है कैंसर का लक्षण! जानें क्या कहते है जानकार

By आजाद खान | Published: June 26, 2023 02:14 PM2023-06-26T14:14:11+5:302023-06-26T14:21:17+5:30

एक्सपर्ट्स की अगर माने तो डकार का आना शरीर के लिए एक आम प्रोसेस है लेकिन जब यही डकार ज्यादा आने लगे तो यह एक गंभीर समस्या है।

Excessive belching can be a symptom of cancer Know what the experts say | ज्यादा डकार आना हो सकता है कैंसर का लक्षण! जानें क्या कहते है जानकार

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsडकार और कैंसर को लेकर एक बात सामने आई है। जानकारों के अनुसार, ज्यादा डकार के कारण आपको कैंसर हो सकता है। ऐसे में जानकार ज्यादा डकार आने वालों को सही से जांच और इलाज की सलाह देते है।

Health News:  डकार एक आम बात है और यह तब होता है जब पेट से होते हुए मुंह के जरिए जब हवा बाहर निकलती है तो इसे डकार आना कहते है। डकार आने के पीछे कई कारण हो सकते है जैसे खाना खाते समय या फिर ऐसे भी हवा को निगल लेना, कार्बोनेटेड पेय पदार्थ जैसे कोल्ड ड्रिंक्स का पीना, धूम्रपान करना या ज्यादा च्यूइंग गम का खाना आदि हो सकता है। 

लेकिन क्या आप जानते है कि ज्यादा डकार आना सेहत के लिए सही नहीं है और यह गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। जानकारों की अगर माने तो इतना ज्यादा डकार आए कि अगर खाना भी सही से नहीं खा पाए तो यह आपके लिए खतरे की घंटी है और इससे आप में कैंसर होने का भी खतरा बन जाता है। 

क्या कहते है एक्सपर्ट्स 

जानकारों का कहना है कि डकार एक आम तरह का प्रोसेस है जिससे पेट में जमा हुआ हवा बाहर निकलता है। लेकिन जब यही डकार आपको बार-बार होने लगे तो इसे कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से भी जोड़ कर देखा जा सकता है। उनकी अगर माने तो आम तौर पर हर डकार लेना कैंसर से संबिंधित नहीं हो सकता है बल्कि वही डकार जिसके कुछ खास लक्षण होते है उसे ही कैंसर से जोड़ कर देखा जा सकता है। 

एक्सपर्ट्स की अगर माने तो जब किसी को ज्यादा डकार आए और वह खाना भी सही से न खा पाए तो उसमें कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। उनके अनुसार, इस केस में जब किसी सामान्य डकार के साथ लोगों में दर्द, सूजन, वजन कम होना, बुखार, रक्तस्राव और पाचन संबंधी समस्याएं हो तो यह कैंसर का लक्षण है। ज्यादा डकार के कारण लोगों को तीन किस्म के कैंसर जैसे पेट का कैंसर, ग्रासनली का कैंसर और अग्नाश हो सकते है।

जानकार क्या देते है सूझाव

ऐसे में जब आपको डकार आए तो ये बदलाव कर आप अपने डकार को आसानी से रोक सकते है। इसके लिए आपको अपने जीवनशैली में बदलाव करना होगा जैसे धीरे-धीरे खाने को खाना होगा, कार्बोनेटेड पेय जैसे कोल्ड ड्रिंक्स को पीने से बचना होगा, धूम्रपान से दूर रहना होगा और च्यूइंग गम के चबाने से भी परहेज करना होगा। 

जानकारों का यह भी कहना है कि कैंसर से संबंधित ज्यादा डकार के लिए कीमोथेरेपी, सर्जरी, विकिरण या दवाओं जैसे उपचार की आवश्यकता हो सकती है। यदि आपको ऊपर बताए गए लक्षण के साथ लगातार डकार आ रहे है तो इसके लिए आपको डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करना चाहिए। इसकी सही से जांच और इलाज डॉक्टरों द्वारा कराना ही सही है। 

(Disclaimer: इस लेख में बताई विधि, तरीकों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
 

Web Title: Excessive belching can be a symptom of cancer Know what the experts say

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे