लाइव न्यूज़ :

डॉक्टर को मोटी फीस देने की नहीं जरूरत, कानों में जमा सारी गंदगी निकाल देंगे ये 5 घरेलू उपाय

By उस्मान | Updated: January 25, 2020 13:33 IST

कान की सफाई नहीं करने पर धीरे-धीरे अंदर का मैल जमता रहता है। इससे कानों में दर्द की समस्या हो सकती है।

Open in App

कान शरीर का एक बेहद संवेदनशील अंग है। कान में मैल जम जाना या खोंट हो जाना एक सामान्य बात है। इसे ईयर वैक्स के नाम से भी जाना जाता है। शरीर के साथ-साथ कान की सफाई भी बहुत जरूरी है लेकिन लोग अक्सर अपने शरीर को तो साफ कर लेते हैं लेकिन कान की सफाई पर ध्यान देना भूल जाते हैं। कानों को साफ नहीं करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

कान की सफाई नहीं करने पर धीरे-धीरे अंदर का मैल जमता रहता है। इससे कानों में दर्द की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं इन्फेक्शन का भी खतरा होता है। ज्यादा मैल जमा होने से हमें सुनने में भी दिक्कत हो सकती है। कान में इन्फेक्शन होने पर आपको असहनीय दर्द का सामना करना पड़ सकता है। कान की सफाई करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके कानों में कोई संक्रमण तथा कान के परदे में छेद नहीं है। 

क्योंकि इन अवस्थाओं में अपने कानों को साफ करना काफी जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए जरा सा संदेह होने पर भी इन उपायों को कभी न करें। कानों में संक्रमण के लक्षणों में बुखार, उल्टी और दस्त, दोनों कानों से हरा या पीला बहाव, कानों में तेज तथा सतत दर्द होना शामिल हैं। हम आपको कान साफ करने के कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं, जिनके जरिये आप ज्यादा पैसा खर्च किये बिना कानों का मैल खत्म कर सकते हैं।

कान साफ करने का पहला तरीकासबसे पहले आधा कप गर्म पानी का लें और उसमें एक छोटा चम्मच नमक मिला लें। उसके बाद उसमें रूई का टुकड़ा भिगो लें और उसमें जो पानी रहेगा उसे कान में निचोड़ लें। ध्यान रहे कि पानी अंदर तक अच्छे से जाना चाहिए। उसके बाद कान को पलटकर उसमें से सारा पानी निकाल दें।

कान साफ करने का दूसरा तरीकाबेबी ऑयल के मदद से भी कान की गंदगी साफ की जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले आप बेबी ऑयल की कुछ बूंदों को कान में डालकर रूई लगा लें। यह आपके कान में जमे वैक्स को थोड़ी देर में नर्म कर देगा जिससे वैक्स आसानी से बाहर आ जाएगा।

कान साफ करने का तीसरा तरीकाहाइड्रोजन पैराऑक्साइड और पानी की कुछ बूंदें बराबर मात्रा में लेकर उसे कान में डाल लें। जब कान में यह अच्छी तरह से चला जाए तब कुछ देर छोड़ने के बाद कान को पलटें ताकि पानी बाहर आ जाए। लेकिन ध्यान रहे हाइड्रोजन पैराऑक्साइड की मात्रा तीन फीसदी  से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस प्रयोग से भी कान की गंदगी आसानी से निकल जाती है।

कान साफ करने का चौथा तरीकाजैतून के तेल से भी कान की गंदगी निकाली जा सकती है। इसके लिए आपको रात को सोते समय जैतून की तेल की कुछ बूंदें अपने कानों में डालनी होगी। लगभग 3 से 4 दिन ऐसा करने से कान का मैल नर्म हो जाएगा और वैक्स आसानी से बाहर आ जाएगा।

कान साफ करने का पांचवा तरीकापांचवा उपाय नहाते समय कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको नहाते समय कानों में थोड़ा गर्म पानी डालना है। नहाने के बाद कान को गीले कपड़े या इयरबड से साफ करें। यह सबसे आसान और असरदार तरीका है। कान की मैल नहाने के बाद नर्म हो जाती है जो आसानी से निकाली जा सकती है।

इस बात का रखें ध्यान कान शरीर का संवेदनशील हिस्सा है इसलिए कोई भी उपाय आजमाने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह ले लें। 

टॅग्स :घरेलू नुस्खेहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यमहिला 30 साल की उम्र पार करती है तो चिंता होने लगती?, क्या मैं मां बन सकती हूं, जानें स्त्री रोग विशेषज्ञ ने क्या कहा

स्वास्थ्य"परदेश जाना पर एड्स ना लाना"?, 2025 में सर्वाधिक महिलाएं एचआईवी संक्रमित, सीतामढ़ी में 7400 से ज़्यादा संक्रमित

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान