ब्रेन हेमरेज और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के लिए दवाई की पहचान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2018 16:59 IST2018-11-28T16:59:05+5:302018-11-28T16:59:05+5:30

Drug to reduce brain bleeding, stroke risk identified | ब्रेन हेमरेज और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के लिए दवाई की पहचान

ब्रेन हेमरेज और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के लिए दवाई की पहचान

दिमाग में अचानक ब्लड फ्लो कम होने के कारण स्ट्रोक होने का खतरा रहता है। ऐसे में ब्रेन हेमरेज या पैरालिसिस की स्थिति आ सकती है। इतना ही नहीं ब्रेम ब्लड फ्लो कम होने से ब्रेन स्टोक का भी खतरा हो सकता है। यह विश्व में मौत का तीसरा सबसे बड़ा कारण हैं। हर साल लगभग छह लाख लोग स्ट्रोक से मरते हैं।  वैज्ञानिकों ने ब्रेन में ब्लीडिंग और स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए एक दवाई की पहचान की है। इस दवाई को यूरिया से संबंधित विकारों के इलाज के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।

'कोलेजन 4' (सी4) नामक जीन में खामी से मस्तिष्क में रक्तस्राव होता है, जिससे मस्तिष्काघात पड़ सकता है।सी4 जीन के क्षरण से आंख, गुर्दे और रक्तवाहिकाओं संबंधी ऐसे रोग हो सकते हैं, जिससे मस्तिष्क में रक्त वाहिकाएं प्रभावित होती हैं और मस्तिष्क में रक्तस्राव हो सकता है जो बचपन में भी हो सकता है।

ब्रिटेन के मैनचेस्टर और एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि चूहों के 'कोलेजन 4' में भी इसी तरह की खामी होती है और उन्हें भी ऐसी ही बीमारी हो सकती है। पत्रिका 'ह्यूमन मॉलीक्यूलर जेनेटिक्स' में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार सोडियम फेनिल ब्यूटीरीक एसिड के इस्तेमाल से मस्तिष्क में रक्तस्राव में कमी आ सकती है। हालांकि, इस उपचार से आंख या गुर्दे की अनुवांशिक बीमारियों का इलाज नहीं किया जा सकता। 

ब्रेन हेमरेज के कारण
ब्रेन हेमरेज के कारणों में बढ़ती उम्र, उच्च रक्तचाप, ऐन्यूरिज्म का फटना, उच्च कोलेस्ट्रॉल, दिल की बीमारियां, डायबिटीज, मोटापा, ड्रग्स का सेवन आदि शामिल हैं। 

स्ट्रोक के लक्षण

भ्रम की स्थिति उत्पन्न होना
बोलने और समझने में कठिनाई होना 
सिरदर्द और उल्टी  
चेहरे, पैरों और शरीर के एक हिस्सा सुन्न होना
साफ दिखाई नहीं देना 
चक्कर आना 
पेशाब पर नियंत्रण न होना 
शरीर के तापमान में परिवर्तन होना 
डिप्रेशन और आवाज लड़खड़ाना
शरीर कमजोर होना  

इस बात का रखें ध्यान

अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण लक्षण लगातार महसूस होता है, तो आपको बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए. इस मामले में थोड़ी भी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है।

Web Title: Drug to reduce brain bleeding, stroke risk identified

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे