डॉक्टरों ने महिला के पेट से 24 किलो का ट्यूमर निकाला, जानिये ट्यूमर क्या है, कैसे बनता है, क्या यह कैंसर होता है?

By उस्मान | Updated: August 5, 2020 18:00 IST2020-08-05T17:29:38+5:302020-08-05T18:00:52+5:30

अधिकतर लोग सभी तरह के ट्यूमर को कैंसर समझते हैं, जानिये क्या यह सच है

doctors remove 24-kg tumour from woman's abdomen, what is tumor, difference between a tumor and cancer in Hindi | डॉक्टरों ने महिला के पेट से 24 किलो का ट्यूमर निकाला, जानिये ट्यूमर क्या है, कैसे बनता है, क्या यह कैंसर होता है?

ट्यूमर बनने के कारण

Highlightsएक दल ने तीन घंटे के ऑपरेशन में पेट से ट्यूमर निकालाट्यूमर को बायोप्सी के लिये भेजा गया हैक्या सभी ट्यूमर कैंसर होते हैं क्या

अक्सर आप इस तरह की खबरें पढ़ते होंगे कि डॉक्टरों ने किसी मरीज के पेट से बड़ा ट्यूमर निकाला। आपको हैरानी होती होगी कि किसी इंसान के शरीर में इतना भारी ट्यूमर कैसे बन जाता है, उसे निकाल देते हैं तो क्या होता है, क्या वो कैंसर होता है? 

हाल ही में मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक महिला के पेट से 24 किलो का ट्यूमर निकाला। बताया जा रहा है कि ईस्ट गारो हिल्स जिले के जामगे गांव की 37 वर्षीय महिला को पेट में तेज दर्द के बाद 29 जुलाई को तूरा प्रसुति एवं बाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

अस्पताल की अधीक्षक डॉ इसिल्डा संगमा ने बताया की तीन अगस्त को दो प्रसुति रोग विशेषज्ञों समेत चिकित्सकों के एक दल ने ऑपरेशन को अंजाम दिया जो करीब तीन घंटे तक चला। उन्होंने कहा कि मरीज की हालत ठीक है और चिकित्सक उस पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्यूमर को बायोप्सी के लिये भेजा गया है जिससे पता चल सके कि इसमें कैंसर तो नहीं।

Tumors: Benign, premalignant, and malignant

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले चिकित्सकों को बुधवार को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'तूरा जिला प्रसुति एवं बाल अस्पताल (डीएमसीएच) के डॉक्टरों ने ईस्ट गारो हिल्स की रहने वाली एक महिला के पेट से सफलतापूर्वक 24 किलो का ट्यूमर निकाला है। मैं डॉ. विंस मोमिन और दल को इस सफल ऑपरेशन के लिये बधाई देता हूं और मरीज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।' 

जिले के अधिकारियों के मुताबिक एक चिकित्सक ने मरीज को खून भी दिया और समुदाय के सदस्य ऑपरेशन के लिये आर्थिक सहायता करने के लिये आगे आए। वेस्ट गारो हिल्स जिले के उपायुक्त राम सिंह ने भी इसकी सराहना की।  

ट्यूमर क्या है?
ट्यूमर ऊतक का एक द्रव्यमान है जो असामान्य कोशिकाओं के संचय से बनता है। आम तौर पर, आपके शरीर की उम्र में कोशिकाओं की मृत्यु हो जाती है, और वो नई कोशिकाओं के आने से बदल जाती हैं। लेकिन कैंसर और अन्य ट्यूमर के साथ यह चक्र बाधित हो जाता है। 

ऐसा होने से ट्यूमर कोशिकाएं बढ़ती हैं, भले ही शरीर को उनकी आवश्यकता नहीं है. यह पुरानी कोशिकाओं के विपरीत मरती नहीं हैं। जैसे-जैसे यह प्रक्रिया आगे बढ़ती है, ट्यूमर बढ़ता जाता है और अधिक से अधिक कोशिकाओं को जोड़ लेता है।

Continued Nicotine Use May Promote Brain Tumors in Lung Cancer ...

ट्यूमर और कैंसर में क्या अंतर है?
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें कोशिकाएं, शरीर में लगभग कहीं भी, अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं। एक ट्यूमर तब होता है जब यह इसका विकास किसी ठोस ऊतक में होता है जैसे कि एक अंग, मांसपेशी, या हड्डी।

ट्यूमर रक्त और लसीका प्रणालियों के माध्यम से आसपास के ऊतकों में फैल सकता है। कैंसर के उपचार का उद्देश्य इन असामान्य कोशिकाओं को मिटाना है, या उन्हें फैलने से रोकना या धीमा करना है।

एक घातक ट्यूमर क्या है? एक सौम्य ट्यूमर क्या है?
दो प्रकार के ठोस ट्यूमर होते हैं -घातक (कैंसर) और सौम्य (गैर-कैंसर)। कैंसर के ट्यूमर शरीर में आस-पास के ऊतकों पर आक्रमण कर सकते हैं. जैसे-जैसे वे बढ़ते हैं तो कुछ कोशिकाएं शरीर के अन्य स्थानों पर फैल सकती हैं, जिन्हें मेटास्टेस के रूप में भी जाना जाता है।

ठोस घातक ट्यूमर के उदाहरणों में कार्सिनोमस और सारकोमा शामिल हैं। कार्सिनोमस कैंसर हैं जो कोशिकाओं में शुरू होते हैं जो ऊतक अस्तर अंगों जैसे यकृत या गुर्दे को बनाते हैं। सारकोमा कैंसर है जो शरीर के संयोजी ऊतकों, जैसे मांसपेशियों, हड्डियों और नसों में बनता है।

Web Title: doctors remove 24-kg tumour from woman's abdomen, what is tumor, difference between a tumor and cancer in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे