मुंबई में व्यक्ति के सिर से निकाला गया 1.8 किलो का ट्यूमर

By IANS | Published: February 22, 2018 03:27 PM2018-02-22T15:27:45+5:302018-02-22T16:50:16+5:30

इससे पहले ऐसे ही केस में 1.4 किलो का ट्यूमर अलग किया गया था।

doctors remove 1.8 kilo tumor from brain in mumbai | मुंबई में व्यक्ति के सिर से निकाला गया 1.8 किलो का ट्यूमर

मुंबई में व्यक्ति के सिर से निकाला गया 1.8 किलो का ट्यूमर

मुंबई में 31 वर्षीय कपड़ा विक्रेता के सिर से 1.873 किलो का ट्यूमर निकाला गया। शनिवार को नायर अस्पताल में इलाज किया गया। डॉक्टर्स का दावा है कि ये दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ब्रेन ट्यूमर सर्जरी है। इससे पहले ऐसे ही केस में 1.4 किलो का ट्यूमर अलग किया गया था। उसका सिर इतना बड़ा हो गया था मानों व्यक्ति के शरीर में सिर हों। उत्तर प्रदेश के संतलाल पाल को ट्रीटमेंट के लिए मुंबई रेफर किया गया।

शुरुआती दिनों में ट्रीटमेंट करने में काफी दिक्कतें आई। 6 महीने में उनका ट्यूमर बढ़ता चला गया और 1 किलो के करीब हो गया। ऑपरेशन कराने के लिए उनको मुंबई रेफर कर दिया गया। डॉक्टर त्रिमूत्री नंदकरणी ने बताया कि ये ऑपरेशन काफी जोखिम भरा था। लगातार उनका ट्यूमर बढ़ता जा रहा था। सबसे पहले उनके ब्रेन का सीटी स्कैन और एमआर स्कैन्स हुए। जिसके बाद हमने 14 फरवरी को ऑपरेशन करने का जोखिम उठाया।  

डॉक्टर त्रिमूत्री नंदकरणी और उनकी टीम ने मरीज का ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में करीब 7 घंटे लगे।  इस दौरान उनको 11 यूनिट खून की जरूरत पड़ी। आखिर कार नंदकरणी और उनकी टीम सफल रही और मरीज के सिर से 1.8 किलो का ट्यूमर निकालने में कामयाब रही। इससे पहले केईएम हॉस्पिटल में एक मरीज के सिर से 1.4 किलो का ट्यूमर सिर से निकाला था। 

(फोटो- Mid-Day) 

Web Title: doctors remove 1.8 kilo tumor from brain in mumbai

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे