वीडियो: लाख कोशिशों के बाद भी रात में नहीं आती है सही से नींद, केवल 30 सेकेंड तक नाइट में करें यह ट्रिक, चुटकियों में मिलेगी पर्याप्त-सुकून भरी स्लीप

By आजाद खान | Published: February 13, 2023 06:53 PM2023-02-13T18:53:23+5:302023-02-13T19:06:31+5:30

जानकारों की माने तो बदलते लाइफस्टाइल और अत्याधधुनिक सुविधाओं के कारण हमारे नींद पर इसका गहरा असर पड़ा है। इस कारण युवा और बुजुर्ग नींद की कमी की समस्या से परेशान है।

do this trick for 30 secs in night to get good and long sleep anmian Acupuncture Radoslav health tips in hindi | वीडियो: लाख कोशिशों के बाद भी रात में नहीं आती है सही से नींद, केवल 30 सेकेंड तक नाइट में करें यह ट्रिक, चुटकियों में मिलेगी पर्याप्त-सुकून भरी स्लीप

फोटो सोर्स: WikiPedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Person_Sleeping.JPG)

Highlightsरात में नींद का नहीं आना, यह एक गंभीर समस्या है। इस समस्या से युवा और बुजुर्ग दोनों ही परेशान रहते है। लेकिन इस लेख में बताए गए एक छोटे से फॉर्मूले से आप अपनी यह समस्या को दूर भी कर सकते है।

How to Get Instant Sleep: आजकल की दुनिया में नींद एक बड़ी समस्या बन गई है। लोग रात-रात भर जगे रह जाते है औऱ उन्हें नींद नहीं आती है। कुछ लोगों को तो रात में नींद बहुत ही कम आती है तो कुछ लोग रात भर सोते ही नहीं है। जानकार हमारे नींद नहीं आने के पीछे कई कारण बताते है। उनके अनुसार, बदलते लाइफस्टाइल और अत्याधधुनिक सुविधाओं के कारण हमारी रात की नींद गायब हो रही है। वहीं कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि अत्याधुनिक गैजेट, मोबाइट, टीवी आदि ने भी हमारी नींद को छिन लिया है। 

ऐसे में अगर रात में सुकून भरी अगर नींद चाहते है तो आपको कुछ आसान से काम करने होंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से रात में सो सकते है। तो आइए जानते है कि बिना किसी परेशानी के कैसे हम सुकून वाली नींद पा सकते है और रात को भरपूर नींद ले सकते है। 

रात में नींद लाने के लिए अपनाए ये ट्रिक

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक चीनी चिकित्सा पद्धति एक्यूपंक्चर के प्रैक्टिशनर रादोस्लाव ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रिक को शेयर किया है। इस ट्रिक को लेकर रादोस्लाव का कहना है कि जब कभी भी लाख कोशिश करने के बाद भी अगर आपको रात में नींद न आए तो ऐसे में आप इस ट्रिक को इस्तेमाल कर सकते है। 

उनके अनुसार, रात में अच्छी नींद पाने के लिए सबसे पहले अपने मन को शांत करने होगा और दिमाग से तमाम तरह के तनाव को दूर करना होगा। जब आपको लगे कि अब आप रिलैक्स हो गए है तो इस ट्रिक को अपनाएं, इससे आपका मन शांत होगा और जल्दी नींद आ जाएगी। 

ऐसे करें इस ट्रिक का इस्तेमाल

इस सहज और सरल फॉर्मूला को बताने के लिए रादोस्लाव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी डाला है जिसमें उन्होंने बताया है कि सिर और कान के बीच एक स्नूज बटन होता है जिसे दबाने से आपको तुरंत नींद आ सकती है। 

रादोस्लाव ने वीडियो में दिखाया है कि कैसे दोनों कानों के पास इस स्नूज बटन को करीब 30 सेकेंड तक दबाए रखना होगा और फिर इसे छोड़ देना होगा। रादोस्लाव का मानना है कि अगर कोई ऐसा करते है और सही तरीके से स्नूज बटन को दबाए रखता है तो इससे उसको नींद आ सकती है और वह भरपूर नींद ले सकता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: do this trick for 30 secs in night to get good and long sleep anmian Acupuncture Radoslav health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे