डायबटीज के हैं शिकार तो आपको हो सकता है अग्नाशय कैंसर का खतरा: रिसर्च

By मेघना वर्मा | Published: June 18, 2018 04:35 PM2018-06-18T16:35:17+5:302018-06-18T16:35:17+5:30

इससे पहले हुए अध्ययनों में यह बात सामने आयी थी कि मधुमेह का संबंध अग्नाशय कैंसर के साथ रहा है। 

Diabetes you may have pancreatic cancer risk | डायबटीज के हैं शिकार तो आपको हो सकता है अग्नाशय कैंसर का खतरा: रिसर्च

डायबटीज के हैं शिकार तो आपको हो सकता है अग्नाशय कैंसर का खतरा: रिसर्च

वैज्ञानिकों का दावा है कि मधुमेह टाइप -2 की शुरुआत अग्नाशय कैंसर का आरंभिक संकेत हो सकती है जो कैंसर के सर्वाधिक घातक रूपों में से एक है।

 अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने पाया कि अफ्रीकी - अमेरिकी और लातिन अमेरिकी लोगों में मधुमेह रोगियों में अग्नाशय कैंसर का खतरा दोगुने से अधिक होता है।

अग्नाशय कैंसर इस खतरनाक बीमारी के सबसे घातक रूपों में से एक है जिसमें पांच साल जीने वाले लोगों का प्रतिशत केवल आठ प्रतिशत है। यह इस वजह से है कि ऐसे करीब 80 फीसदी मरीजों में बीमारी का पता अंतिम चरण में लगता है। 

इससे पहले हुए अध्ययनों में यह बात सामने आयी थी कि मधुमेह का संबंध अग्नाशय कैंसर के साथ रहा है। 

बीते 14 वर्षों के दौरान निकाले गए औसत में 128 मरीज ऐसे सामने आये जिनमें अग्याशय कैंसर के साथ मधुमेह भी था। 
इसके अलावा 280 मरीज ऐसे थे जिन्हें अग्नाशय का कैंसर था, लेकिन मधुमेह नहीं था।

ये भी पढ़ें- एक सप्ताह में डार्क सर्कल कम करने हों तो ट्राई करें ये 5 घरेलू नुस्खे

डायबटीज टाइप 2 लक्षण

डाइबटीज टाइप 2 के लक्षण अगर महसूस हो तो तुरंत अपने खून की जांच कराएं। क्यूंकि इस टाइप 2 शुगर का एकमात्र इलाज है इसे कण्ट्रोल करना। अगर समय रहते टाइप 2 शुगर को कण्ट्रोल नहीं किया तो कई बीमारियां आपके शरीर में जन्म ले सकती हैं। टाइप 2 शुगर के लक्षण इस प्रकार हैं –

1. बार बार पेशाब का आना
2. प्यास अधिक लगना
3. अत्यधिक भूख लगना
4. बिना वजह थकान होना
5. हमेशा नींद जैसी आते रहना
6. हाथ पैर कांपना
7. पैरों में सुन्नता का अनुभव
8. अचानक वजन घटना या बढ़ना
9. धुंधला दिखाई देना
10. गुप्तांग या बगल के आसपास लाल छिलने के निशान
11. घावों का ना भरना
12. रात को 3 से ज्यादा बार पेशाब जाना
13. मुंह सूखना

ये भी पढ़ें- ज्यादा सोने की है आदत तो हो जाएं सावधान! हो सकती है ये जानलेवा बीमारी

टाइप 2 डायबिटीज के कारण

1. अनुवांशिक (परिवार में पहले से किसी को है तो आपको भी हो सकती है)
2. तनावभरी जिंदगी
3. अनियमित खानपान
4. मोटापा
5. नींद पूरी ना लेना
6. शारीरिक श्रम का अभाव
7. ज्यादा एलोपैथी दवाइयों का सेवन
8. गर्भावस्था में अधिक दवाइयों के खाने से बच्चे को मधुमेह हो सकता है।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: Diabetes you may have pancreatic cancer risk

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे