COVID19: पटना बेउर जेल में कोविड विस्फोट, 37 कैदी पॉजिटिव, बेउर जेल अधीक्षक ने कहा- स्थिति पर नजर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 28, 2022 20:01 IST2022-06-28T16:43:11+5:302022-06-28T20:01:18+5:30

COVID19: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,793 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,18,839 हो गई।

COVID19 37 prisoners Patna's Beur jail found COVID19 positive Beur jail superintendent bihar coronavirus | COVID19: पटना बेउर जेल में कोविड विस्फोट, 37 कैदी पॉजिटिव, बेउर जेल अधीक्षक ने कहा- स्थिति पर नजर

भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई।

Highlightsकुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है।कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 96,700 हो गई है।पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,280 की बढ़ोतरी हुई है।

पटना: बेउर जेल अधीक्षक ने कहा कि पटना की बेउर जेल के 37 कैदी COVID19 पॉजिटिव मिले हैं। अधीक्षक ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। बिहार में कोविड केस में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। सरकार ने कई गाइडलाइन जारी किया है। 

बिहार सरकार, अधिकारियों और आम लोगों के लिए चिंता का विषय है। अधिकारी के अनुसार, परीक्षण पिछले 24 घंटों में किए गए। कैदियों के संक्रमण के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें परिसर के अंदर आइसोलेट कर सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की।

बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि पिछले सप्ताह पूर्व विधायक एक कैदी के संक्रमित होने के बाद सामूहिक जांच का आदेश दिया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘पूर्व विधायक रणवीर यादव का रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमित पाए जाने पर बेउर जेल के सभी कैदियों की जांच के आदेश दिये गये थे । इन कैदियों में से 37 संक्रमित पाये गये हैं ।’’

जेल अधीक्षक ने कहा कि पूर्व विधायक इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य कैदियों को जेल के भीतर एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोविड के 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जिनमें से आधे से अधिक पटना के हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 774 पहुंच गयी थी ।

जेल में बंदियों से मिलने आने वालों को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। सोमवार को पटना में 80 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। पिछले एक हफ्ते में पटना में 531 मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.5 फीसदी से बढ़कर 1.6 फीसदी हो गई।

नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पटना के महामारी प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ मुकुल कुमार सिंह ने कहा कि पटना में एक बार फिर कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएमसीएच के चार चिकित्सा कर्मचारियों ने भी पिछले 24 घंटों में सकारात्मक परीक्षण किया है।

24 घंटे में अन्य जिलों में 49 कोविड मामले पटना के अलावा, गया में 11, भागलपुर में नौ, अरवल, बांका, समस्तीपुर में चार-चार, रोहतास और सहरसा में तीन-तीन, कटिहार और मुंगेर में दो-दो और औरंगाबाद, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,793 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,18,839 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 96,700 पर पहुंच गई। संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई। 

Web Title: COVID19 37 prisoners Patna's Beur jail found COVID19 positive Beur jail superintendent bihar coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे