लाइव न्यूज़ :

Omicron virus update: WHO की चेतावनी- यूरोप में 'तूफान' मचाने वाला है ओमीक्रोन, जापान में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू

By उस्मान | Updated: December 22, 2021 17:03 IST

यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने सरकारों को ओमीक्रोन स्वरूप के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में ''महत्वपूर्ण वृद्धि'' के लिये तैयार रहने को कहा।

Open in App

यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने सरकारों को ओमीक्रोन स्वरूप के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में ''महत्वपूर्ण वृद्धि'' के लिये तैयार रहने को कहा। ओमीक्रोन पहले ही कई देशों में हावी हो चुका है। 

डब्ल्यूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं।'' क्लूज ने कहा, ''कुछ ही सप्ताह में ओमीक्रोन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी। '' 

क्लूज ने कहा कि ओमीक्रोन डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के कम से कम 38 सदस्य देशों में पाया जा चुका है। ब्रिटेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में यह पहले ही हावी हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते 27 हजार लोगों की मौत हुई और 26 लाख अतिरिक्त मामले सामने आए हैं। 

हालांकि इन मामलों में सभी स्वरूपों के संक्रमण के मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। क्लूज ने कहा, ''कोविड-19 मामलों की बढ़ती तादाद के परिणामस्वरूप और अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है।

जापान में मिला कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पहला मामला जापान ने ओसाका में कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप के अपने पहले ज्ञात स्थानीय प्रसार की पुष्टि की। यह एक संकेत है कि ओमीक्रोन पहले से ही देश में अपना रास्ता बना चुका है। ओसाका के गवर्नर हिरोफुमी योशिमुरा ने कहा कि ओसाका में तीन लोगों के परिवार ने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी और वे संक्रमित कैसे हुए, इसका पता नहीं लगाया जा सका। 

योशिमुरा ने कहा कि ये तीनों जापान में अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के सामुदायिक प्रसार के पहले ज्ञात मामले हैं। उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि उनका बस केवल पता लग गया था और हमें इस धारणा पर कदम उठाना चाहिए कि सामुदायिक प्रसारण के अन्य मामले पहले से ही हैं।” 

योशिमुरा ने कहा कि ओसाका में भोजनालयों पर मौजूदा प्रतिबंध जस के तस रहेंगे, जिसमें अधिकतम दो घंटे के लिए प्रति टेबल चार लोगों की सीमा शामिल है, ताकि साल के अंत में छुट्टियों के मौसम के दौरान जोखिम को कम किया जा सके। 

पिछले साल छुट्टियों के इसी मौसम में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ गया था। ओसाका मामलों की पुष्टि पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री शिगेयुकी गोटो ने कहा कि सरकार इसके आगे प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।  

ओमीक्रोन से निपटने के लिए जर्मनी ने नववर्ष पर पार्टी प्रतिबंधजर्मनी ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को फैलने से रोकने के लिए क्रिसमस के बाद नए प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है। जर्मनी ने कहा कि ये नए प्रतिबंध पूर्ण लॉकडाउन के समान नहीं होंगे, लेकिन टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए भी सामाजिक मेल-जोल की मनाही होगी। 

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा, 'मैं उन लोगों के बारे में समझ सकता हूं जो कोरोना वायरस और उसके नए स्वरूपों के बारे में नहीं सुनना चाहते, लेकिन हम अगली लहर को नजरअंदाज नहीं कर सकते और न ही हमें ऐसा करना चाहिए।' 

 नए प्रतिबंधों के तहत निजी समारोहों में 10 से अधिक लोगों का एकत्र होना मना होगा, देशभर में नाइटक्लब बंद हो जाएंगे और फुटबॉल मैच जैसे बड़े समारोह दर्शकों के बिना आयोजित होंगे। ये प्रतिबंध 28 दिसंबर से लागू होंगे, लेकिन राज्य इन्हें इससे पहले भी लागू कर सकते हैं। 

शोल्ज ने कहा कि सरकार ने नए प्रतिबंध क्रिसमस के बाद लागू करने का इसलिए फैसला किया, क्योंकि क्रिसमस और ईस्टर जैसे पारिवारिक स्तर पर मनाए जाने वाले त्योहार ‘‘वैश्विक महामारी के बड़े वाहक साबित नहीं हुए हैं।'  

टॅग्स :ओमीक्रोन (B.1.1.529)कोरोना वायरसWHO
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत