लाइव न्यूज़ :

COVID-19 update: देश में कोरोना के 1.08 करोड़ मामले, 1.54 लाख मौत, 45 लाख लोगों को लगा टीका, पढ़ें अब तक का पूरा अपडेट

By उस्मान | Updated: February 5, 2021 16:10 IST

कोरोना वायरस की ताजा अपडेट : जानिये देश दुनिया में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की ताजा खबर

Open in App
ठळक मुद्देदेश में सिर्फ डेढ़ लाख मरीज उपचाराधीनफाइजर ने अपना टीका वापस लियादेश में सबसे तेज टीकाकरण

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.08 करोड़ से अधिक हो गए। अब तक देश में कोविड-19 के 1,04,96,308 मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,823 पर पहुंच गई। ठीक होने वाले मरीजों की दर 97.16 प्रतिशत है और महामारी से मौत की दर 1.43 प्रतिशत है। 

वर्तमान में देश में 1,51,460 मरीज उपचाराधीन हैं। आंकड़ों के अनुसार, ये संक्रमण के कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार चार फरवरी तक 19,99,31,795 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

अब तक 45 लाख लोगों को लगा कोविड-19 टीका

देश में महज 19 दिन के भीतर लगभग 45 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है। भारत 18 दिन के भीतर 40 लाख लोगों को टीका लगाकर सबसे तेज गति से टीकाकरण करने वाला देश बन गया है। भारत ने 16 जनवरी को राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू किया था। टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या में हर रोज वृद्धि हो रही है। 

गरीब देशों को फ्री मिलेगा कोविड-19 टीका

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर अमीर और गरीब देशों के बीच सामने आने वाली असमानताओं की चिंता के बीच अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने गरीब देशों की सहायता के लिए कोविड-19 टीका उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके तहत वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ लोगों के टीकाकरण पर सहायता राशि खर्च की जाएगी।  

भारत में नहीं लगेगा फाइजर का टीका

प्रमुख दवा कंपनी फाइजर ने कहा कि उसने भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिये दाखिल आवेदन वापस लेने का फैसला किया है। फाइजर ऐसी पहली दवा कंपनी है, जिसने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। कंपनी ने दिसंबर 2020 में यह आवेदन दाखिल किया था।  

चीन का टीका 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रभावी नहीं

पाकिस्तान ने अपने यहां कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के एक दिन बाद कहा कि चीन का सिनोफार्म टीका 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रभावी नहीं है। टीका केवल 18 से 60 साल तक के आयु समूहों के लोगों को लगाया जाए।  

97% लोग टीकाकरण प्रक्रिया से संतुष्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन 5.12 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया उनमें से 97 प्रतिशत से अधिक लोगों ने टीकाकरण प्रकिया के प्रति संतोष जताया है। मंत्रालय ने कहा कि एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई।

स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी दूसरी खुराक

स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी। वहीं, अबतक उनमें से 45 प्रतिशत का टीकाकरण हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाताओं को बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे तक देश में 45,93,427 लाभार्थियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया जा चुका था। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत