COVID-19 update in India: कोरोना से देश में अब तक 4,59,191 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 3.43 करोड़ पार
By उस्मान | Updated: November 3, 2021 11:36 IST2021-11-03T11:36:53+5:302021-11-03T11:36:53+5:30
भारत में पिछले दिन कोविड-19 महामारी के 11,903 नए मामले सामने आये और संक्रमण से 311 और लोगों की मौत हो गई

कोरोना वायरस अपडेट
भारत में एक दिन में कोविड-19 महामारी के 11,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,08,140 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,51,209 हो गई, जो 252 दिन में सबसे कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से 311 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,59,191 हो गई। देश में लगातार 26 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 129 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,51,209 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.44 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,567 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.22 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 3,36,97,740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.11 प्रतिशत है, जो पिछले 30 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 40 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 107.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 311 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से केरल के 187 और महाराष्ट्र के 48 लोग थे। केरल सरकार की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, केरल में कोविड-19 महामारी जान गंवाने वाले 187 लोगों में से 45 की मौत पिछले कुछ दिन में हुई।
वहीं, अन्य 87 मामले वे हैं, जिनकी कोविड-19 से मौत होने की पुष्टि पिछले साल 18 जून तक पर्याप्त दस्तावेज की कमी के कारण नहीं हो पाई थी। अन्य 55 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 4,59,191 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,40,274 लोग, कर्नाटक के 38,089 लोग, तमिलनाडु के 36,157 लोग, केरल के 32,236 लोग, दिल्ली के 25,091 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,901 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,160 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।