Coronavirus vaccine: कोविड-19 के 50 करोड़ टीके बनाएगी भारतीय दवा कंपनी, जानें बाजार में कब मिलेंगे

By भाषा | Published: June 10, 2020 04:46 PM2020-06-10T16:46:37+5:302020-06-10T16:54:33+5:30

Coronavirus vaccine: कोरोना वायरस का अभी तक कोई टीका विकसित नहीं हुआ है

Coronavirus vaccine: Panacea Biotec collaboration with US-Based refana Inc to make more than 500 million doses of the vaccine | Coronavirus vaccine: कोविड-19 के 50 करोड़ टीके बनाएगी भारतीय दवा कंपनी, जानें बाजार में कब मिलेंगे

कोरोना वायरस

Highlightsभारतीय दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने अमेरिका की रेफाना इंक के साथ हाथ मिलाया हैकोविड-19 के संभावित टीके की 50 करोड़ खुराक विकसित योजना है 4 करोड़ से अधिक खुराक अलगे साल तक आपूर्ति की जा सकेंगी

भारतीय दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए अमेरिका की रेफाना इंक के साथ आयरलैंड में एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 जैसी अभूतपूर्व चुनौती से निपटने के लिए हमने रेफाना इंक के साथ गठजोड़ किया है। 

आयरलैंड में विकसित होंगे कोविड-19 के टीके

आयरलैंड में स्थापित इस संयुक्त उपक्रम में कोविड-19 के टीके को विकसित किया जाएगा, जो दुनिया में सभी को समान तरीके से उपलब्ध होगा। इस बारे में पैनेसिया बायोटेक के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने कहा कि दुनिया को एक सुरक्षित और प्रभावी टीके की जरूरत है जो मौजूदा विनिर्माण सुविधाओं में बड़े स्तर पर उत्पादित किया जा सके और वैश्विक मांग को पूरा कर सके। 

4 करोड़ से अधिक खुराक अलगे साल तक आएंगी

कंपनी की योजना रेफाना के साथ मिलकर कोविड-19 के संभावित टीके की 50 करोड़ खुराक विकसित करने की है। जिसकी 4 करोड़ से अधिक खुराक अलगे साल तक आपूर्ति की जा सकेंगी।  

कोरोना से दुनियाभर में 414,124 लोगों की मौत

कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है और दुनियाभर में इस मौत के वायरस की चपेट में 7,342,605 से अधिक लोग आ चुके हैं और 414,124 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल इसका कोई इलाज नहीं है और इसका प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है। 

भारत में कोरोना के 2,76,583 मरीज

भारत में लगातार छठे दिन बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,500 से अधिक मामले सामने आए और 279 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,76,583 हो गई है और 7,745 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 1,33,632 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,35,205 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। 

इनमें से सबसे अधिक 3,289 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद गुजरात में 1,313, दिल्ली में 905, मध्य प्रदेश में 420, पश्चिम बंगाल में 415, तमिलनाडु में 307, उत्तर प्रदेश में 301, राजस्थान में 255 और तेलंगाना में 148 लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में 77, कर्नाटक में 66 और पंजाब में 55 लोगों ने जान गंवाई। इस बीमारी के कारण जम्मू कश्मीर में 48, हरियाणा में 45, बिहार में 32, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में आठ और छत्तीसगढ़ में छह लोगों ने दम तोड़ा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों के सबसे अधिक 90,787 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 34,914, दिल्ली में 31,309, गुजरात में 21,014, उत्तर प्रदेश में 11,335, राजस्थान में 11,245 और मध्य प्रदेश में 9,849 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 8,985, कर्नाटक में 5,921, बिहार में 5,459 और हरियाणा में 5,209 हो गए। 

Web Title: Coronavirus vaccine: Panacea Biotec collaboration with US-Based refana Inc to make more than 500 million doses of the vaccine

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे