भारत में हर 15 व्यक्तियों में से एक कोरोना की चपेट में, कुल मामले 62 लाख पार, 97 हजार से ज्यादा मौत, बचने के उपाय

By उस्मान | Updated: September 30, 2020 10:09 IST2020-09-30T10:09:59+5:302020-09-30T10:09:59+5:30

कोरोना से बचने के उपाय : जानिये ICMR ने कोरोना से बचने के लिए क्या दिशा-निर्देश जारी किये हैं

Coronavirus update in India: total cases, total deaths, new cases, active cases, morality rate in India, ICMR guidelines for covid-19 in Hindi | भारत में हर 15 व्यक्तियों में से एक कोरोना की चपेट में, कुल मामले 62 लाख पार, 97 हजार से ज्यादा मौत, बचने के उपाय

कोरोना वायरस

Highlightsठीक होने की दर बढ़कर 83.01% 9,40,441 मरीजों का इलाज जारी15 में से एक व्यक्ति के संक्रमित होने का अनुमान

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,25,764  हो गयी । वहीं 1,179 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 97,497 पर पहुंच गया है।

ठीक होने की दर बढ़कर 83.01% 
वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या भी 51 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 51,87,826 हो गई है। इसी के साथ देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 83.01 प्रतिशत हो गई। 

9,40,441 मरीजों का इलाज जारी
देश में अभी 9,40,441 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 15.42 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।

15 में से एक व्यक्ति के संक्रमित होने का अनुमान
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दूसरे सीरो सर्वे के अनुसार अगस्त 2020 तक दस साल और इससे ऊपर के 15 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के सार्स-सीओवी2 की चपेट में होने का अनुमान है जो काफी आबादी के अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित होने की आशंका दर्शाता है। 

6.6% लोगों में दिखे कोरोना के लक्षण 
आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि 17 अगस्त से 22 सितम्बर तक 29,082 लोगों (10 वर्ष और इससे अधिक) पर सर्वे किया गया जिसमें 6.6 प्रतिशत में सार्स-सीओवी2 की चपेट में आ चुके होने के लक्षण दिखाई दिये और 7.1 प्रतिशत वयस्क आबादी (18 साल और इससे अधिक) में भी इसकी चपेट में आने के पूर्व के लक्षण दिखाई दिये। 

शहरों में कोरोना का प्रसार अधिक
उन्होंने बताया कि दूसरा सीरो सर्वे काफी आबादी के अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित होने की आशंका दर्शाता है। उन्होंने दूसरे सीरो सर्वे के हवाले से बताया, 'शहरी मलिन बस्तियों (15.6 प्रतिशत), गैर-मलिन बस्तियों (8.2 प्रतिशत) क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों (4.4 प्रतिशत) की तुलना में सार्स-सीओवी2 का प्रसार अधिक है।

प्रति 10 लाख में से 4,453 लोगों को कोरोना
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 के 4,453 मामले हैं और मौत के 70 मामले हैं, जो दुनिया में सबसे कम हैं। 

कोरोना से बचने के उपाय
नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने लोगों से कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि लापरवाही बरतने का कोई कारण नहीं है।

उन्होंने कहा, 'हमें मास्क पहनकर पूजा, छठ, दिवाली और ईद मनाने की आवश्यकता है, इसे ध्यान में रखना बहुत महत्वपूर्ण है। हमने दूसरी बार दिल्ली, केरल और पंजाब में कोरोना वायरस के बढते मामलों को देखा है और इसलिए हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।' 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus update in India: total cases, total deaths, new cases, active cases, morality rate in India, ICMR guidelines for covid-19 in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे