COVID updte: कोरोना के एक दिन में 3.5 लाख से अधिक मामले, दिल्ली में फ्री लगेगा टीका, जानें कोरोना का पूरा अपडेट

By उस्मान | Published: April 26, 2021 04:58 PM2021-04-26T16:58:51+5:302021-04-26T16:58:51+5:30

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1.73 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं

coronavirus update in India: total cases , total deaths in India, covid-19 news in Hindi | COVID updte: कोरोना के एक दिन में 3.5 लाख से अधिक मामले, दिल्ली में फ्री लगेगा टीका, जानें कोरोना का पूरा अपडेट

कोरोना वायरस

Highlightsकोरोना के एक दिन में साढ़े तीन लाख से अधिक मामलेरोजाना करीब तीन हजार के करीब लोगों की मौतदिल्ली में फ्री लगेगा टीका

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है। संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गई है। 

संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के साथ ही उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 28,13,658 हो गई है जो कुल संक्रमितों का 16.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से मुक्त होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 82.62 प्रतिशत हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,43,04,382 हो गई है। मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत हो गई है। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 रोगियों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 25 अप्रैल तक 27,93,21,177 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,02,367  नमूनों की जांच रविवार को की गई। 

देश में कोविड-19 से अब तक कुल 1,95,123 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 64,760 लोगों की, कर्नाटक में 14,426, दिल्ली में 14,248, तमिलनाडु में 13,557, उत्तर प्रदेश में 11,165, पश्चिम बंगाल में 10,941, पंजाब में 8,432 और आंध्र प्रदेश में 7,685 लोगों की मौत हुई।  

दिल्ली में लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क मिलेगा 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को नि:शुल्क कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी और 1.34 करोड़ खुराकों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है। 

उन्होंने कहा कि सरकार टीकों की खरीद और लोगों को टीका लगाने की गति तेज करने के लिए प्रयास करेगी। केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 टीकों की कीमत एक ही होनी चाहिए और उन्होंने केंद्र से कीमतें कम करने की अपील की। उन्होंने टीका उत्पादकों से कीमतें कम करने की अपील करते हुए कहा कि यह मानवता की मदद करने का समय है लाभ कमाने का नहीं। 

भारत में कोविड-19 के 14.19 करोड़ टीके लगाए गए
दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 14.9 खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 25 अप्रैल को अभियान का 100वां दिन पूरा हो गया। सुबह सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 20,44,954 सत्रों के माध्यम से कुल मिलाकार टीकों की 14,19,11,223 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें 92,98, 092 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई और 60,08,236 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई

Web Title: coronavirus update in India: total cases , total deaths in India, covid-19 news in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे