देश में कोरोना के मामले 2.83 करोड़ पार, अब ऑनलाइन देख सकेंगे अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता, जानें कोरोना का पूरा अपडेट

By उस्मान | Published: June 2, 2021 03:17 PM2021-06-02T15:17:44+5:302021-06-02T15:17:44+5:30

देश में कोविड-19 के 1.32 लाख से अधिक नए मामले, 3,207 लोगों की मौत

coronavirus update in India: total cases and deaths number in India, covid related news and facts in India | देश में कोरोना के मामले 2.83 करोड़ पार, अब ऑनलाइन देख सकेंगे अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता, जानें कोरोना का पूरा अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

Highlightsदेश में कोविड-19 के 1.32 लाख से अधिक नए मामले, 3,207 लोगों की मौतसंक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,83,07,832 पर पहुंच गयीमहामारी के मरीजों की संख्या घटकर 17,93,645 रह गई

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,32,788 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,83,07,832 पर पहुंच गयी है जबकि संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 6.57 प्रतिशत रह गई है। 

इस बीच अमेरिकी भारतीय समुदाय तथा भारत के डॉक्टरों तथा पेशेवरों के एक समूह ने अपनी तरह का पहला ऑनलाइन मानचित्र शुरू किया है जो भारत में अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में वास्तविक समय के साथ जानकारी देगा। इसका मकसद कोविड-19 के मरीजों को अहम तथा समय रहते सूचना मुहैया कराना है। 

वाशिंगटन में रहने वाले डॉ. राजेश अनुमोलु ने कहा कि ‘प्रोजेक्ट मदद’ द्वारा ‘मदद मैप्स डॉट कॉम’ भारत का पहला देशव्यापी मानचित्र है जिनमें अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में वास्तविक समय के अनुसार जानकारियां मिलेंगी। 

उन्होंने बताया कि यह पोर्टल सरकार तथा निजी अस्पतालों के लिए हर भारतीय शहर और राज्य में अस्पताल में बिस्तर की उपलब्धता के बारे में सभी प्रमुख ऑनलाइन वेबसाइटों से सूचना निकालने के लिए एक खास एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है। 

प्रोजेक्ट मदद ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 से लड़ रहे भारतीय परिवार ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटीलेटर या आईसीयू में बिस्तर की उपलब्धता जैसे उचित देखभाल से जूझ रहे हैं।’’ 

इसमें कहा गया है, ‘‘पूरे देश में अस्पताल में एक बिस्तर ढूंढने के लिए हमारे नागरिकों को हर अस्पताल को फोन करना पड़ता है या सोशल मीडिया पर अपील करनी पड़ती है।’’ यह वेबसाइट अहम और वास्तविक समय के अनुसार जानकारियां उपलब्ध कराएगी जैसे कि अस्पताल का नाम और स्थान, आईसीयू बिस्तर की उपलब्धता, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन आपूर्ति, बिना ऑक्सीजन वाले बिस्तर आदि।  

देश में कोविड-19 के 1.32 लाख से अधिक नए मामले, 3,207 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से 3,207 और लोगों ने जान गंवा दी है और इसके साथ ही मृतकों की संख्या 3,35,102 पर पहुंच गयी है। सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20 लाख से कम दर्ज की गई है। मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 20,19,773 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। 

अभी तक देश में कुल 35,00,57,330 नमूनों की जांच की जा चुकी है जबकि संक्रमण की दैनिक दर 6.57 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमण दर लगातार नौवें दिन 10 प्रतिशत से कम रही है। संक्रमण की साप्ताहिक दर गिरकर 8.21 प्रतिशत रह गयी है।

इलाज करा रहे इस महामारी के मरीजों की संख्या घटकर 17,93,645 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 6.34 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 92.48 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में 1,01,875 की कमी आई है। 

आंकड़ों के मुताबिक, लगातार 20वें दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,61,79,085 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: coronavirus update in India: total cases and deaths number in India, covid related news and facts in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे