COVID-19 update: बंगाल में कोरोना वायरस से 11 और असम में 5 मरीजों की मौत

By उस्मान | Published: October 11, 2021 07:45 AM2021-10-11T07:45:26+5:302021-10-11T07:45:26+5:30

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 760 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 15,76,337 हो गए

Coronavirus update in India: new cases and deaths, total cases and depth number in India | COVID-19 update: बंगाल में कोरोना वायरस से 11 और असम में 5 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस

Highlightsपश्चिम बंगाल में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 15,76,337 हुएछत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 19 नए मामलेअसम में कोविड-19 के 160 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 760 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 15,76,337 हो गए, जबकि 11 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 18,905 हो गयी। 

राज्य में 7,649 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं और 15,49,783 संक्रमण मुक्त हो गए हैं। इनमें से 734 लोग शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ हुए। पश्चिम बंगाल में अभी तक कोविड-19 के लिए कुल 1,85,07,359 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में 6.41 करोड़ लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है।  

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 19 नए मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 19 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 10,05,530 हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 13,570 बनी हुई है। राज्य में नौ और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल जाने तथा 20 लोगों के पृथक-वास का समय पूरा करने के साथ अब तक 9,91,755 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में 205 उपचाराधीन मरीज हैं। नए मामलों में दुर्ग से छह, रायपुर जिले से पांच मामले आए। पिछले दिन 13,943 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल 13,290,737 नमूनों की जांच की जा चुकी है।  

असम में कोविड-19 के 160 नए मामले, पांच मरीजों की मौत
असम में 160 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर रविवार को महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 6,04,969 हो गयी, जबकि पांच मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,926 पर पहुंच गयी। 

कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 60 नए मामले आए। इसके बाद जोरहाट में 21, लखीमपुर में 12 और नागांव में 10 मामले सामने आए। सोनितपुर में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि बारपेट, जोरहाट और लखीमपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में 2,605 मरीज इस संक्रामक रोग का इलाज करा रहे हैं जबकि 5,95,091 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।  

सिक्किम में कोविड-19 के 13 नए मामले
सिक्किम में रविवार को कोविड-19 के 13 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,667 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 388 पर बनी हुई है। 

संक्रमण के नए मामलों में से छह पूर्वी सिक्किम, पांच पश्चिमी सिक्किम और दो दक्षिण सिक्किम से सामने आए। राज्य में अब 268 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 30,694 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 292 नमूनों की जांच की गयी। 

Web Title: Coronavirus update in India: new cases and deaths, total cases and depth number in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे