COVID-19 update: भारत में कोरोना की दूसरी लहर मंद, एक दिन में 1,73,790 नए मामले, 3617 की मौत
By उस्मान | Updated: May 29, 2021 10:47 IST2021-05-29T10:45:01+5:302021-05-29T10:47:01+5:30
देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,77,29,247 हो गई

कोरोना वायरस
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,77,29,247 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में संक्रमण से 3,617 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,22,512 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, देश में मंगलवार को सर्वाधिक 22,17,320 नमूनों की जांच की गई। जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 9.42 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से कम है।
संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 11.45 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 22,28,724 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 9.19 प्रतिशत है।
वहीं, कुल 2,77,29,247 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.66 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है।
India reports 1,73,790 new #COVID19 cases, 2,84,601 discharges & 3,617 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
— ANI (@ANI) May 29, 2021
Total cases: 2,77,29,247
Total discharges: 2,51,78,011
Death toll: 3,22,512
Active cases: 22,28,724
Total vaccination: 20,89,02,445 pic.twitter.com/NgfUAOgz08
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।