कोविड-19: देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन नौ लाख से कम रही

By भाषा | Published: October 12, 2020 04:08 PM2020-10-12T16:08:51+5:302020-10-12T16:08:51+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 86.36 फीसदी हो गई है

Coronavirus update in India: active cases, total cases, total deaths, morality rate in India due to covid-19 | कोविड-19: देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन नौ लाख से कम रही

कोरोना वायरस

Highlightsस्वस्थ होने की दर बढ़कर 86.36 फीसदीलगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से कम महाराष्ट्र में कम होने लगे कोरोना के नए मामले

भारत में कोविड-19 महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 61 लाख से अधिक हो गई है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार चौथे दिन नौ लाख से कम रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 61 लाख 49 हजार 535 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 71,559 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि इसी अवधि में 66,732 संक्रमित सामने आए। मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत में इलाजरत मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। लगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से कम रही।’’

स्वस्थ होने की दर बढ़कर 86.36 फीसदी

आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित इलाजरत मरीजों की संख्या आठ लाख 61 हजार 853 है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 86.36 फीसदी हो गई है।

मंत्रालय के मुताबिक नये ठीक हुए 77 फीसदी मामले दस राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक दिन में दस हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए।

महाराष्ट्र में कम होने लगे मामले

साथ ही मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में सामने आए संक्रमण के नए मामलों 66,732 में से 81 फीसदी 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के हैं। महाराष्ट्र में अब भी काफी संख्या में नये मामले सामने आ रहे हैं। वहां कोरोना वायरस के दस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि कर्नाटक और केरल में नौ-नौ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में 816 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई। इनमें से करीब 85 फीसदी दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है। मौत के नए मामलों में से महाराष्ट्र में 309 लोगों की मौत दर्ज की गई है जो 37 फीसदी से अधिक है।

भारत में कोरोना के मामले 71 लाख पार

भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66,732 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71,20,538 हो गई। जबकि पिछले 24 घंटों में 816 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 1,09,150 पर पहुंच गई।  

Web Title: Coronavirus update in India: active cases, total cases, total deaths, morality rate in India due to covid-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे