Coronavirus Treatment : जानलेवा कोरोना वायरस से बचाएंगी होम्योपैथी, यूनानी दवाएं

By संतोष ठाकुर | Published: January 30, 2020 10:04 AM2020-01-30T10:04:04+5:302020-01-30T11:21:17+5:30

आयुष मंत्रालय ने कहा है कि होम्योपैथिक और यूनानी दवाएं कोरोना वायरस की रोकथाम में प्रभावी हो सकती हैं।

Coronavirus Treatment : Ayush claim Homoeopathy, ayurveda can prevent coronavirus, know symptoms and prevention tips | Coronavirus Treatment : जानलेवा कोरोना वायरस से बचाएंगी होम्योपैथी, यूनानी दवाएं

Coronavirus Treatment : जानलेवा कोरोना वायरस से बचाएंगी होम्योपैथी, यूनानी दवाएं

चीन में फैले घातक कोरोना वायरस को लेकर आयुष मंत्रालय ने बुधवार को एक स्वास्थ्य परामर्श जारी करते हुए सिफारिश की है कि होम्योपैथिक और यूनानी दवाएं कोरोना वायरस की रोकथाम में प्रभावी हो सकती हैं। मंत्रालय ने बयान में कहा कि आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद् (सीसीआरएच) के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के एक बैठक में यह परामर्श जारी किया गया है। बैठक में होम्योपैथी के जरिये संक्रमण की रोकथाम के तरीकों और उपायों पर चर्चा हुई। 

मंत्रालय ने यह सिफारिश की है कि संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 को रोजाना तीन दिनों तक खाली पेट लिए जा सकता है। अगर कोरोना वायरस फिर भी रहता है, तो इसी खुराक को एक महीने के बाद दोहराया जाना चाहिए। उसमें कहा गया है कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए भी इस दवा को लिया जा सकता है। 

कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में श्वसन संबंधी लक्षण, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना आदि शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, संक्रमण को रोकने के मानकों में नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को ढंकना, मांस और अंडे को अच्छी तरह से पकाना शामिल है। खांसी-जुकाम और सांस की बीमारी के लक्षण दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचें।

इन बातों का रखें ध्यान
खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें 
छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखें
इस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें 
छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें 
फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचें
मीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें 
मीट काटने के लिए हर बार चाकू को अच्छी तरह धोकर यूज करें 
कच्चे मीट को हाथ में पकड़ने के बाद भी हाथ को अच्छी तरह धोयें 
बीमार पशु का मीट खाने से बचें 
किसी भी तरह के पशु उत्पाद को हाथ लगाने के बाद हाथों को धोयें 
मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें 
बुखार और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचें
यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जल्दी से चिकित्सक के पास जायें
जानवरों और फार्म में काम करने वाले लोगों से दूर रहें 
कच्चे या अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचें
अपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायें
सफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें

English summary :
Common Signs & Symptoms of coronavirus include respiratory symptoms, fever, cough, shortness of breath, runny nose, etc. Infection can lead to pneumonia, severe acute respiratory syndrome, kidney failure and even death in some cases.


Web Title: Coronavirus Treatment : Ayush claim Homoeopathy, ayurveda can prevent coronavirus, know symptoms and prevention tips

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे