Covid 3rd wave: एम्स ने बताया, कब आ सकती है तीसरी लहर, बच्चों के लिए कितनी घातक और बचने के उपाय

By उस्मान | Published: August 16, 2021 08:56 AM2021-08-16T08:56:00+5:302021-08-16T08:56:00+5:30

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं और तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है

coronavirus third wave in India: AIIMS director Randeep Guleria statement on third wave, covid prevention tips, effects on kids | Covid 3rd wave: एम्स ने बताया, कब आ सकती है तीसरी लहर, बच्चों के लिए कितनी घातक और बचने के उपाय

कोरोना वायरस

Highlightsदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है एम्स ने कहा है कि बच्चों को प्रभावित कर सकती है तीसरी लहर

कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। बताया जा रहा है कि अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। हालांकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने देश में तीसरी लहर की संभावना को खारिज कर दिया है। 

उन्होंने कहा है कि देश में तीसरी लहर आएगी या नहीं, यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि लोग कोविड मानदंडों का पालन कर रहे हैं या नहीं. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम तीसरी लहर देखेंगे जो दूसरी लहर जितनी खराब होगी। 

क्या बच्चों को प्रभावित करेगी तीसरी लहर

इस बीच, इस आशंका के बारे में पूछे जाने पर कि संभावित तीसरी लहर बच्चों को अधिक संक्रमित कर सकती है, एम्स प्रमुख ने कहा कि बच्चे 'अधिक संवेदनशील' होंगे क्योंकि उनका टीकाकरण नहीं किया जा रहा था।

वयस्कों का टीकाकरण हो रहा है, बच्चों का टीकाकरण नहीं हो रहा है और इसलिए यदि कोई नई लहर आती है, तो यह उन लोगों को प्रभावित करेगी जो अधिक संवेदनशील हैं। बच्चे अधिक संवेदनशील होंगे। हालांकि, गुलेरिया ने विश्वास जताया कि अगले एक या दो महीने में बच्चों के लिए भी कोविड का टीका उपलब्ध हो जाएगा

कोरोना संक्रमण से बचने के क्या उपाय हैं

यह पूछे जाने पर कि टीका लगवाने लोगों को संक्रमण क्यों हो रहा है, उन्होंने कहा- टीकाकरण के बाद संक्रमित होने वाले, जिसे हम सफलता संक्रमण कहते हैं, मुख्य रूप से एक मामूली संक्रमण हो रहा है। इसलिए टीके गंभीर बीमारी से सुरक्षा देने में प्रभावी हैं. टीके गंभीर बीमारी और कोविड-19 से होने वाली मौतों को रोकने में मदद कर रहे हैं।

उन्होंने खा कि संक्रमण अभी भी हो रहा है लेकिन संक्रमित लोग मुख्य रूप से वे हैं जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने की जरूरत है ताकि कोरोना को रोकने में मदद मिल सके।

Web Title: coronavirus third wave in India: AIIMS director Randeep Guleria statement on third wave, covid prevention tips, effects on kids

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे