Coronavirus Test : भारत में बनी कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए किट, ढाई घंटे में देगी रिपोर्ट, जानें कीमत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 25, 2020 11:35 AM2020-03-25T11:35:44+5:302020-03-25T11:35:44+5:30

अब कम से कम समय में अधिक से अधिक मामलों की जांच की जा सकेगी।

Coronavirus Test kit : India develops Covid-19 test kit, know test timing, price | Coronavirus Test : भारत में बनी कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए किट, ढाई घंटे में देगी रिपोर्ट, जानें कीमत

Coronavirus Test : भारत में बनी कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए किट, ढाई घंटे में देगी रिपोर्ट, जानें कीमत

Coronavirus test kit : पुणे की मॉलेकुलर डायग्नोस्टिक्स कंपनी माय लैब डिस्कवरी सोल्यूशन ने 6 सप्ताह के रिकॉर्ड समय में कोरोना वायरस या कोविड-19 के लिए पहली टेस्ट किट तैयार की है। इसे सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) की मंजूरी मिली है। किट का नाम है माय लैब पैथोडिटेक्ट कोविड-19 किट यह एकमात्र कंपनी है जो आईसीएमआर के मापदंडों पर खरी उतरी है। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने 'लोकमत समाचार' के साथ बातचीत में कहा कि मेक इन इंडिया पर जोर देने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकारों से मिले सहयोग से किट को विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के मुताबिक विकसित किया गया है, वह भी रिकॉर्ड समय में। 

माय लैब के कार्यकारी निदेशक शैलेंद्र कवाड़े ने कहा कि अब तक किए गए कुल परीक्षण के मुताबिक इस समय भारत की प्रति लाख लोगों की जनसंख्या में रैंक काफी कम 6.8 है। जबकि दक्षिण कोरिया व सिंगापुर में यह अधिक है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने जर्मनी से पूरे देश में सामने आ रहे मामलों की जांच के लिए कीट मंगवाई है। 

2.5 घंटे में आएगी रिपोर्ट

विदेशी किट पर निर्भरता के बीच विमानों की आवाजाही बंद होने से आपूर्ति में बाधा निर्माण हो गई। स्वदेश में तैयार किट को मंजूरी मिलने से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी। बॉक्स कम समय लगेगा इस किट को स्थानीय स्तर पर बनाने से लागत दर एक चौथाई तक घट जाएगी। साथ ही जांच के समय में भी भारी कमी आएगी। इस समय अब तक 7 घंटे लगते हैं। अब कुल 2.5 घंटे लगेंगे। कम से कम समय में अधिक से अधिक मामलों की जांच की जा सकेगी। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत पांच सौ रुपये रखी गई है। 

देश में कोरोना वायरस के मामले हुए 562

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 562 हो गए जबकि मृतकों में एक व्यक्ति के वायरस से संक्रमित नहीं होने का पता चलने के बाद मरने वालों की संशोधित संख्या कम होकर नौ हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों में बताया कि दिल्ली में जिस दूसरे व्यक्ति की मौत हुई थी, वह कोविड-19 से संक्रमित नहीं था इसलिए भारत में मृतक संख्या कम होकर नौ हो गई है। कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अब तक नौ लोगों की मौत हुई है।

512 लोगों का चल रहा है उपचार

आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से पीड़ित 512 लोगों का अभी उपचार चल रहा है जबकि 41 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे देश से बाहर चले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस आंकड़े में 43 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड 19 के सर्वाधिक मामले अभी तक केरल में सामने आए हैं। केरल में 109 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जिनमें आठ विदेशी नागरिक हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 101 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 41 हुई

कर्नाटक में कोरोना वायरस के मरीजों के 41 मामले सामने आए हैं जबकि तेलंगाना में 10 विदेशियों समेत 35 लोग संक्रमित हैं। उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 35 लोग संक्रमित हैं। गुजरात में एक विदेशी समेत 33 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि राजस्थान में यह संख्या बढ़कर 32 हो गई है जिनमें दो विदेशी हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले की संख्या बढ़कर 31

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले की संख्या बढ़कर 31 हो गई है जिनमें एक विदेशी नागरिक शामिल है। हरियाणा में 28 मामले सामने आए हैं जिनमें 14 संक्रमित लोग विदेशी हैं जबकि पंजाब में 29 लोग इससे संक्रमित हैं। लद्दाख में 13 और तमिलनाडु में दो विदेशियों समेत 18 मामले दर्ज किए गए हैं पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में नौ-नौ लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में अभी तक सात-सात मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में एक विदेशी नागरिक समेत चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और बिहार में तीन-तीन मामले और ओडिशा में दो मामले सामने आए हैं। पुडुचेरी, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में मंगलवार आधी रात से 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा की है।

Web Title: Coronavirus Test kit : India develops Covid-19 test kit, know test timing, price

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे