Covid 3rd wave: आपके मुंह पर दिख सकते हैं कोरोना के 5 लक्षण, नजरअंदाज न करें

By उस्मान | Published: September 9, 2021 02:40 PM2021-09-09T14:40:13+5:302021-09-09T14:40:13+5:30

कोरोना के नए-नए रूप सामने आने के बाद इसके लक्षणों में तेजी से बदलाव हो रहा है

coronavirus symptoms in Hindi: covid-19 severe symptoms you can find on your mouth | Covid 3rd wave: आपके मुंह पर दिख सकते हैं कोरोना के 5 लक्षण, नजरअंदाज न करें

कोरोना के लक्षण

Highlightsकोरोना के नए-नए रूप सामने आने के बाद इसके लक्षणों में तेजी से बदलाव हो रहा है मुंह और जीभ पर भी दिख सकते हैं कोरोना के लक्षणकिसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें

भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 43263 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 338 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 4, 41,749 हो गई है और कुल मामले 3,31,39,981 हो गए हैं। वहीं एक्टिव केस 3, 93, 614 हैं।

एक्सपर्ट्स अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जाता रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीसरी लहर के चरम के दौरान रोजाना करीब एक लाख नए मामले सामने आ सकते हैं। कोरोना के नए रूप सामने आने के बाद लक्षणों में बदलाव हुआ है।

वैज्ञानिक पत्रिका नेचर मेडिसिन में प्रकाशित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा किए गए एक नए अध्ययन के अनुसार, कोरोना वायरस के लगभग आधे पीड़ित संक्रमण के दौरान मुंह के लक्षणों से पीड़ित होते हैं।

NIH अध्ययन के अनुसार, कोरोना के मुंह से जुड़े लक्षण हल्के और गंभीर हो सकते हैं। यह लक्षण उनमें भी दिख सकते हैं जिनमें कोरोना के क्लासिक लक्षण जैसे खांसी या बुखार नहीं हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें समझकर आपको तुरंत टेस्ट कराना चाहिए। 

ड्राई माउथ
ड्राई माउथ सिंड्रोम आमतौर पर वायरल संक्रमण, ऑटोइम्यून विकारों से जुड़ा है और अब यह कोरोना से भी जुड़ गया है। इसका मतलब यह है कि मुंह में लार का उत्पादन सही तरह नहीं हो रहा है, जो मुंह को चिकनाई देता है, पाचन में सहायता करता है और सबसे महत्वपूर्ण बात, मुंह को खराब बैक्टीरिया और अन्य रोगजनकों से बचाता है। 

छाले या घाव
कोरोना से सूजन की समस्या हो सकती है क्योंकि वायरस मांसपेशियों पर हमला करता है। यह सूजन घाव या छालों के रूप में दिखाई दे सकती है। यह जीभ या होंठ पर नजर आ सकते हैं।

कुछ लोगों में यह लक्षण अल्सर, जलन और एलर्जी के रूप में सामने आ सकता है। हालांकि इन घावों से राहत पाने का कोई बेहतर तरीका नहीं है, लेकिन आपको कुछ चीजों के सेवन से बचना चाहिए।

कोविड टंग 
यह एक बहुचर्चित वायरल लक्षण है। हालांकि इसका कोई सटीक कारण नहीं है। कोरोना जीभ को प्रभावित करता है। इस लक्षण से मरीजों को जीभ की सतह पर जलन और सूजन का भी अनुभव होता है। कुछ डॉक्टर इसे त्वचा पर होने वाले चकत्ते से जोड़कर देखते हैं।

जीभ का रंग बदलना और सफेद पैच
कोरोना के मरीजों में जीभ का रंग बदलना जैसे लक्षण भी देखे जा रहे हैं। मुंह की जलन और सूजन जीभ को अजीब महसूस करा सकते हैं। इससे मुंह में जलन, होंठ और जीभ में झुनझुनी हो सकती है। यह जीभ के रंग में बदलाव का कारण भी बन सकता है। इतना ही नहीं इससे जीभ पर सफेद पैच भी देखे जा सकते हैं।

लक्षण को नजरअंदाज न करें
याद रखें कि मुंह और जीभ में बदलाव अभी कोरोना के सटीक लक्षण नहीं हैं और हर किसी को प्रभावित नहीं कर सकते हैं। हालांकि, वायरस के बदलते व्यवहार और मामलों में वृद्धि के साथ, किसी भी लक्षण और अचानक, असामान्य लक्षण जांचने योग्य हैं।

यदि आप असामान्य परिवर्तन का अनुभव करते हैं या अन्य लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो जल्द से जल्द परीक्षण करवाने पर विचार करें। खुद को अलग करें और मेडिकल हेल्प लें। 

Web Title: coronavirus symptoms in Hindi: covid-19 severe symptoms you can find on your mouth

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे