चीन का घातक कोरोना वायरस धीरे-धीरे दुनियाभर में फैलता जा रहा है। अब तक इसकी चपेट में 60 से ज्यादा देश आ चुके हैं। भारत में फिर से कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इनमें एक मामला राजधानी दिल्ली में और दूसरा मामला तेलंगाना में पाया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में जो मरीज मिला है, वो हाल ही में इटली से लौटा है जबकि तेलंगाना वाला मरीज दुबई की यात्रा से लौटा है।
आपको बता दें कि देश में पिछले महीने केरल में तीन लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये थे जिनका इलाज चल रहा था। हालांकि इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद देश में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं रहा। अब इन दो मामलों के सामने आने से एक बार फिर दहशत का माहौल बन सकता है।
चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन हजार लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है। इससे प्रभावित लोगों के ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं :
मुख्यभूमि चीनी : 79,824 मामले, 2870 मौतें हांगकांग : 94 मामले, दो मौतें मकाऊ : 10 मामले दक्षिण कोरिया : 3736 मामले, 20 मौतें जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें इटली : 1576 मामले, 34 मौतें ईरान : 978 मामले, 54 मौतें सिंगापुर :106 मामले अमेरिका : 72 मामले, 1 मौत कुवैत : 45 मामले थाईलैंड : 42 मामले, 1 मौत बहरीन : 38 मामले
ताइवान : 40 मामले, एक मौत ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले,1 मौत मलेशिया : 29 मामले जर्मनी : 66 मामले फ्रांस : 100 मामले, दो मौतें स्पेन : 71 मामले वियतनाम : 16 मामले ब्रिटेन : 23 मामले संयुक्त अरब अमीरात : 21 मामले कनाडा : 20 मामले इराक : 19 मामले रूस : 5 मामले स्विट्जरलैंड : 10 मामले ओमान : 6 मामले फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत भारत : 3 मामले क्रोएशिया : 7 मामले
यूनान : 7 मामले इजराइल : 5 मामले लेबनान : 7 मामले पाकिस्तान : 4 मामले फिनलैंड : 5 मामले ऑस्ट्रिया : 5 मामले स्वीडन :12 मामले मिस्र : 1 मामला अल्जीरिया : 1 मामला अफगानिस्तान : 1 मामला नॉर्थ मैकेडोनिया : 1 मामला जॉर्जिया : 2 मामले एस्टोनिया : 1 मामला बेल्जियम : 2 मामला नीदरलैंड : 1 मामला रोमानिया : 3 मामला नेपाल : 1 मामला श्रीलंका : 1 मामला कंबोडिया : 1 मामला नॉर्वे : 2 मामला डेनमार्क : 2 मामला ब्राजील : 1 मामला नाइजीरिया: 1 मामला अजरबैजान: 1 मामला मोनाको: 1 मामला कतर: 1 मामला बेलारूस: 1 मामला
कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षण
कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में श्वसन संबंधी लक्षण, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना आदि शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, संक्रमण को रोकने के मानकों में नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को ढंकना, मांस और अंडे को अच्छी तरह से पकाना शामिल है। खांसी-जुकाम और सांस की बीमारी के लक्षण दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचें।
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखेंइस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचेंमीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें मीट काटने के लिए हर बार चाकू को अच्छी तरह धोकर यूज करें कच्चे मीट को हाथ में पकड़ने के बाद भी हाथ को अच्छी तरह धोयें बीमार पशु का मीट खाने से बचें किसी भी तरह के पशु उत्पाद को हाथ लगाने के बाद हाथों को धोयें मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें बुखार और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचेंयदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जल्दी से चिकित्सक के पास जायेंजानवरों और फार्म में काम करने वाले लोगों से दूर रहें कच्चे या अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचेंअपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायेंसफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें