पानी आना, गुलाबी होना, आंखों से जुड़े ये 4 लक्षण दिखते ही तुरंत पहुंचे डॉक्टर के पास, हो सकते हैं कोरोना के संकेत

By भाषा | Published: June 22, 2020 11:29 AM2020-06-22T11:29:51+5:302020-06-22T11:34:32+5:30

कोरोना को समझना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है और इसका उदहारण है इसके तेजी से बढ़ते लक्षण

Coronavirus new symptoms: Pink eye or Conjunctivitis symptoms like redness, irritation, redness of eyelid, discharge, dryness, itchiness, puffy eyes, swollen lining of the eye may be primary symptom of Covid-19 | पानी आना, गुलाबी होना, आंखों से जुड़े ये 4 लक्षण दिखते ही तुरंत पहुंचे डॉक्टर के पास, हो सकते हैं कोरोना के संकेत

कोरोना का लक्षण हो सकता है कंजक्टिवाइटिस

Highlightsकंजक्टिवाइटिस तथा केरटोकंक्टिवाइटिस भी कोविड-19 के प्राथमिक लक्षण हो सकते हैंमहिला में सांस लेने में तकलीफ की नहीं, बल्कि आंख की बीमारी थी बड़ा लक्षण

कोरोना वायरस के प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा है, इसके लक्षण भी बदल रहे हैं. कोरोना वायरस के आम लक्षणों में खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हैं। अब एक नए अध्ययन में पता चला है कि आंखों का गुलाबी दिखना भी इस महामारी का प्राथमिक लक्षण हो सकता है। हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने स्वाद न आना और गंध महसूस न होना जैसे लक्षणों को इसके प्राथमिक लक्षणों में शामिल किया था।

आंखों से जुड़े ये 4 लक्षण कोरोना के संकेत

'कैनैडियन जर्नल ऑफ ऑप्थलमोलॉजी' में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार कंजक्टिवाइटिस (कंजक्टिवा में सूजन और आंखों का गुलाबी होना) तथा केरटोकंक्टिवाइटिस (कॉर्निया तथा कंजक्टिवा में सूजन और आंखों का लाल होना, पानी आना) भी कोविड-19 के प्राथमिक लक्षण हो सकते हैं।

महिला में सांस की तकलीफ नहीं, आंख की बीमारी था बड़ा लक्षण

अनुसंधानकर्ताओं ने उल्लेख किया कि अल्बर्टा स्थित रॉयल एलेक्जेंड्रा अस्पताल नेत्र रोग संस्थान में 29 वर्षीय एक महिला गंभीर कंजक्टिवाइटिस और सांस में लेने में थोड़ी तकलीफ की शिकायत के साथ पहुंची। कई दिन के उपचार के बाद उसकी हालत में थोड़ा सा ही सुधार हुआ। 

उन्होंने कहा कि इस दौरान पता चला कि महिला हाल में एशिया से लौटी थी। इसपर एक रेजिडेंट डॉक्टर ने उसकी कोरोना वायरस संक्रमण जांच कराई जिसमें वह इस विषाणु से संक्रमित पाई गई।

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के सहायक प्रोफेसर कोर्लोस सोलार्टे ने कहा, 'इस मामले में रोचक बात यह थी कि इसमें मुख्य बीमारी सांस लेने में तकलीफ की नहीं, बल्कि आंख की बीमारी थी।' 

उन्होंने कहा, 'महिला को कोई बुखार नहीं था, कोई खांसी नहीं थी, इसलिए शुरू में हमें उसके कोविड-19 से पीड़ित होने का कोई संदेह नहीं हुआ।' अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि अध्ययन से जनता के लिए महत्वपूर्ण नयी स्वास्थ्य सूचना प्राप्त हुई है, साथ ही इसने नेत्र रोग विशेषज्ञों के लिए आंखों की जांच को और जटिल बना दिया है। 

सोलार्टे ने कहा, 'इस मामले में रोगी अंतत: ठीक हो गई। लेकिन उसके संपर्क में रहे कई रेजिडेंट डॉक्टरों और कर्मियों को पृथक-वास में रहना पड़ा।' उन्होंने कहा, 'सौभाग्य से इनमें से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला।'

कोरोना से अब तक  470,703 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का कहर थमने के नाम नहीं ले रहा है. इस महामारी से दुनयाभर में अब तक 470,703 लोगों की मौत हो चुकी है और 9,046,080 लोग प्रभावित हुए हैं. कोरोना वायरस का अभी तक कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है. दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी खोजने में जुटे हैं. कई दवाओं पर ट्रायल चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है इस जल्द ही इसके लिए दवा या टीका विकसित कर लिया जाएगा. 

भारत में कोरोना से 13,703 लोगों की मौत

देश में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद भी कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच सोमवार को देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 14 हजार, 821 नए मामले सामने आए हैं और 445 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख, 25 हजार, 282 पहुंच गई हैं। वहीं अभी एक लाख, 74 हजार, 387 मामले सक्रिय हैं और 2 लाख, 37 हजार, 196 ठीक हो चुके हैं। साथ ही साथ अभी तक 13699 मरीजों की मौत हो चुकी है।

English summary :
Conjunctivitis (inflammation of the conjunctiva and pinking of the eyes) and keratocunctivitis (swelling of the cornea and conjunctiva and redness of the eyes, watering) may also be primary symptoms of Kovid-19.


Web Title: Coronavirus new symptoms: Pink eye or Conjunctivitis symptoms like redness, irritation, redness of eyelid, discharge, dryness, itchiness, puffy eyes, swollen lining of the eye may be primary symptom of Covid-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे