Coronavirus Medicine : भारतीय डॉक्टर ने तैयार किया कोरोना वायरस का टीका, जानें कब आएगा बाजार में

By उस्मान | Published: March 28, 2020 12:57 PM2020-03-28T12:57:27+5:302020-03-28T13:06:14+5:30

Covid-19 medicine and treatment : कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस टीके को टी सेल एपिटोप्स नाम दिया गया है।

Coronavirus medicine and treatment : University of Hyderabad professor develops potential vaccine for coronavirus or covid-19 | Coronavirus Medicine : भारतीय डॉक्टर ने तैयार किया कोरोना वायरस का टीका, जानें कब आएगा बाजार में

Coronavirus Medicine : भारतीय डॉक्टर ने तैयार किया कोरोना वायरस का टीका, जानें कब आएगा बाजार में

कोरोना वायरस के इलाज के लिए अभी तक कोई दवा या टीका नहीं बन पाया है। हालांकि दुनियाभर के तमाम डॉक्टर और वैज्ञानिक कोरोना का इलाज खोजने में जुटे हैं। इस बीच खबर आई है कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी की एक डॉक्टर ने दावा किया है कि जल्द ही कोरोना वायरस के लिए टीका तैयार कर लिए जाएगा। जाहिर है देश के लोगों के लिए एक राहत की खबर है। 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की डॉक्टर सीमा मिश्रा कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर प्रयोग कर रही हैं और जल्द ही वो वैक्सीन ढूंढ लेंगी। उन्होंने एक पोटेंशियल वैक्सीन कैंडीडेट्स डिजाइन किए हैं, जिन्हें टी सेल एपिटोप्स नाम दिया गया है।

बताया जा रहा है कि कम्प्यूटेशनल सॉफ्टवेयर के साथ पावरफुल इम्यूनोफॉर्मेटिक्स एप्रोचेज के इस्तेमाल से डॉक्टर ने इन पोटेंशियल एपिटोप्स को तैयार किया है। इन्हें इस तरह तैयार किया गया है, जिससे इनका इस्तेमाल पूरी जनसंख्या को वैक्सीनेट करने के लिए किया जा सके। शक्तिशाली कम्प्यूटेशनल टूल ने लगभग 10 दिनों में इस वैक्सीन को बनाने में मदद की।

coronavirus vacine,University of Hyderabad, coronavirus, coronavirus updatem coronavirus update, education news

मानव प्रोटीन पूल में मौजूद किसी भी मैच के साथ इस कोरोनवायरल एपिटोप्स मानव कोशिकाओं पर कोई विपरित असर नहीं डालते हैं इसलिए प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया वायरल प्रोटीन के खिलाफ होगी न की मानव प्रोटीन के। इन परिणामों को निर्णायक रूप प्रदान करने के लिए प्रयोगात्मक रूप से जांच की जानी है और इसे बनने में अभी समय लग सकता है।

भारत में अब तक 834 मामले

भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 834 पर पहुंच गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में दो और लोगों की मौत होने की जानकारी दी है। बहरहाल, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये दो मौत कहां हुई हैं। 

कोरोना से भारत में 66 लोग हुए स्वस्थ

अभी तक महाराष्ट्र में चार, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 748 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति यहां से चला गया है। 

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 27,365 की मौत

कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 27,365 लोगों की मौत हो गई है और 597,262 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौत (9,134) इटली में हुई हैं इसके बाद स्पेन में 5,138 की और चीन में 3,295 की मौत हुई हैं। अगर बात करें संक्रमण से पीड़ित मरीजों की तो अमेरिका में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है, यहां अब तक सबसे ज्यादा 104,205 मामले पाए गए हैं।

English summary :
Doctor Seema Mishra from School of Life Sciences, University of Hyderabad's Biochemistry Department, is experimenting with the coronavirus vaccine and will soon find a vaccine. He has designed a potential vaccine candidate named T cell epitopes.


Web Title: Coronavirus medicine and treatment : University of Hyderabad professor develops potential vaccine for coronavirus or covid-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे