Coronavirus : भारत के इन 16 राज्यों में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, जानें हेल्पलाइन नंबर, बचाव के तरीके

By उस्मान | Published: March 18, 2020 09:27 AM2020-03-18T09:27:29+5:302020-03-18T09:27:29+5:30

Coronavirus in India : जानिये कोरोना वायरस से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए

Coronavirus latest updates : death toll rise in world, Italy, China, India, total cases, news cases, recover cases, covid-19 in Indian states names, precaution tips and symptoms | Coronavirus : भारत के इन 16 राज्यों में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, जानें हेल्पलाइन नंबर, बचाव के तरीके

Coronavirus : भारत के इन 16 राज्यों में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, जानें हेल्पलाइन नंबर, बचाव के तरीके

भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक मौत महाराष्ट्र में, एक कर्नाटक में और एक दिल्ली में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कुछ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। इनमें से 14 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।

अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना की वजह से अब तक 7,987 लोगों की मौत हो गई है जिनमें सबसे ज्यादा चीन में 3,237 लोगों की जान गई है। इसके बाद इटली में 2,503 और ईरान में 988 की मौत हुई। इटली में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 198,422 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 82,762 लोगों का इलाज हो चुका है और वो सही होकर घर जा चुके हैं। 

भारत के किस राज्य में कोरोना वायरस के कितने मामले

आंध्र प्रदेश-1
दिल्ली- 10
हरियाणा-16
कर्नाटक- 11
केरल- 27
महाराष्ट्र- 41
ओडिशा-1 
पंजाब- 1
राजस्थान- 4
तमिलनाडु- 1
तेलंगाना- 5
जम्मू-कश्मीर- 3
लद्दाख- 8
उत्तर प्रदेश- 16
उत्तराखंड- 1
पश्चिम बंगाल- 1

कोरोना वायरस का हेल्पलाइन नंबर

भारत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जोकि है 11-23978046। आप इस नंबर पर फोन करके कोरोना से जुड़ीं तमाम बातों की जानकारी ले सकते हैं और खुद का बचाव कर सकते हैं। इसके अलावा सभी राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। इसकी पूरी लिस्ट आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। 

राज्य और हेल्पलाइन नंबर

ट्रेवल एडवाइजरी 

कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की कमी, गले में खराश, सिरदर्द, छींक आना और किडने फेलियर आदि शामिल हैं, अगर आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको यह टेस्ट कराना चाहिए। इसके अलावा अगर आप हाल ही में आपने ऐसे देश की यात्रा की है, जहां संक्रमण फैला हुआ है तो आपको किसी भी कीमत पर इसकी जांच करानी चाहिए।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय

खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें 
छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखें
इस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें 
छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें 
फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचें
मीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें 


मीट काटने के लिए हर बार चाकू को अच्छी तरह धोकर यूज करें 
कच्चे मीट को हाथ में पकड़ने के बाद भी हाथ को अच्छी तरह धोयें 
बीमार पशु का मीट खाने से बचें 
किसी भी तरह के पशु उत्पाद को हाथ लगाने के बाद हाथों को धोयें 
मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें 
बुखार और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचें
यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जल्दी से चिकित्सक के पास जायें
जानवरों और फार्म में काम करने वाले लोगों से दूर रहें 
कच्चे या अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचें
अपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायें
सफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें

Web Title: Coronavirus latest updates : death toll rise in world, Italy, China, India, total cases, news cases, recover cases, covid-19 in Indian states names, precaution tips and symptoms

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे