COVID-19 Tika Utsav: 11 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा 'टीका उत्सव', जानिये 5 खास बातें

By उस्मान | Published: April 9, 2021 12:04 PM2021-04-09T12:04:37+5:302021-04-09T12:04:37+5:30

जानिये टीका उत्सव क्यों मनाया जा रहा है

coronavirus latest update: PM Narendra Modi says Observe April 11 to 14 as 'Tika Utsav' | COVID-19 Tika Utsav: 11 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा 'टीका उत्सव', जानिये 5 खास बातें

कोरोना वायरस

Highlights11 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा 'टीका उत्सव' टीकाकरण में तेजी लाना है उद्देश्य सभी राज्यों से पीएम ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में तेजी लाने के लिए 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जी की जन्म-जयंती से लेकर 14 अप्रैल, बाबासाहेब की जन्म-जयंती के बीच 'टीका उत्सव' मनाया जाएगा। 

- मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण एक चुनौतीपूर्ण स्थिति फिर से पैदा हो रही है जिसे देखते हुए राज्यों को परीक्षण में तेजी लाने का आग्रह किया गया है। 

- उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब सहित कई राज्यों ने कोरोना मामलों की पहली लहर के शिखर को पार कर लिया है और यह गंभीर चिंता का विषय है।

- उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच 'टीका उत्सव' के रूप में मनाजय जाएगा। चुनौतीपूर्ण की स्थिति फिर से उभर रही है और हमें मामलों में दूसरा उछाल लाने की जरूरत है। महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और पंजाब सहित कई राज्यों ने कोरोना के मामले में पहली लहर को पार कर लिया है।

- उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर चिंता का विषय है। लोग सहमे हुए हैं। अधिकांश राज्यों में प्रशासन भी ढीला पड़ गया है, उन्होंने कहा कि मैं आप सभी कोरोना टेस्ट कराने पर जोर देने की अपील करता हूं। हमारा लक्ष्य 70 प्रतिशत आरटी-पीसीआर परीक्षण करना है। 

- उन्होंने कहा, सकारात्मक मामलों की संख्या अधिक होने दें, लेकिन अधिकतम परीक्षण करें। मोदी ने कहा कि 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती है और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है। उन्होंने कहा कि पात्र लोग 11-14 अप्रैल से कार्यक्रम और हमारे संसाधनों का बेहतर उपयोग करें।

कोरोना बेकाबू, पिछले 24 घंटे में 1.31 लाख नए केस, 780 मरीजों की गई जान  

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 1 लाख 31 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर से 24 घंटे में एक लाख 31 हजार 968 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, इसी अवधि में 780 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1 लाख 67 हजार 642 हो गई है। नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी शुरू होने के बाद भारत में अब तक 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

इसमें एक करोड़ 19 लाख 13 हजार 292 लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 61 हजार 899 लोग अस्पतालों से डिस्टार्ज किए गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 9 लाख 79 हजार 608 हो गई है। वहीं, अब तक 9 करोड़ 43 लाख 34 हजार 262 लोगों को कोरोना की वैक्सीन देश भर में दी गई है। 


पांच दिनों में चौथी बार एक लाख से ज्यादा नए मामले

भारत में पिछले पांच दिनों में ये चौथी बार है जब कोरोना संक्रमण के एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक महाराष्ट्र में 56,286 नए मामले सामने आए। साथ ही राज्य में 376 लोगों की और मौत भी हो गई। राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या  57,028 हो गई है।

इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 और हरियाणा में 2,872 नए मामले सामने आए हैं।  उत्तर प्रदेश मे भी कोरोना के 8000 से अधिक मामले गुरुवार को सामने आए।

Web Title: coronavirus latest update: PM Narendra Modi says Observe April 11 to 14 as 'Tika Utsav'

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे