Covid latest update: अध्ययन में दावा, कोरोना के नए रूप के खिलाफ कम प्रभावी, जानें कोरोना का पूरा अपडेट

By उस्मान | Published: March 5, 2021 04:38 PM2021-03-05T16:38:37+5:302021-03-05T16:42:51+5:30

कोरोना वायरस अपडेट : जानिये कोरोना वायरस और वैक्सीन का अब तक का पूरा अपडेट

Coronavirus latest update: coronavirus latest news in Hindi, covid-19 vaccination update, total cases and death in India due to covid | Covid latest update: अध्ययन में दावा, कोरोना के नए रूप के खिलाफ कम प्रभावी, जानें कोरोना का पूरा अपडेट

कोरोना वायरस

Highlightsएंटीबॉडी पर आधारित औषधीय नए रूप पर कम प्रभावीतेजी से फैल रहा है कोरोना का नया रूपअचानक फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले

कोरोना वायरस के नए स्वरूप पर किये गये एक अध्ययन के अनुसार कोविड-19 एंटीबॉडी पर आधारित औषधियां और अब तक विकसित टीके नए स्वरूप पर कम प्रभावी हो सकते हैं क्योंकि वायरस का नया स्वरूप बेहद तेजी से फैल रहा है। 

यह अध्ययन 'नेचर मेडिसिन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में कहा गया है कि तेजी से फैलते कोरोना वायरस के तीन नए स्वरूप वायरस के मूल स्वरूप पर काम करने वाले एंटीबॉडी पर बेअसर हो सकते हैं। 

सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में वायरस के नए स्वरूप का पता चला था, इसके बाद ब्रिटेन में और ब्राजील में वायरस का नया स्वरूप सामने आया था। 

अमेरिका के सेंट लुईस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से अनुसंधानकर्ताओं समेत कई वैज्ञानिकों के अनुसार चीन के वुहान से आये मूल वायरस की तुलना में कोरोना वायरस के नए स्वरूप को बेअसर करने के लिए टीकाकरण या स्वाभाविक संक्रमण के बाद बने अधिक से अधिक एंटीबॉडी या दवा के रूप में इस्तेमाल के लिए तैयार किये गये शुद्ध एंटीबॉडी की आवश्यकता होती है। 

अध्ययन के वरिष्ठ लेखक और वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से माइकल एस डायमंड ने कहा, 'हमें चिंता इस बात की है कि जिन लोगों में हम समझते हैं कि कोविड-19 से संक्रमित होने या टीका लेने के कारण उनमें एंटीबॉडी का सुरक्षात्मक स्तर तैयार हो गया होगा, वे भी वायरस के नए स्वरूप से सुरक्षित नहीं हो सकते हैं।' 

अनुसंधानकर्ता ने कहा कि टीकाकरण या स्वाभाविक संक्रमण से किसी व्यक्ति में अधिक से अधिक एंटीबॉडी कैसे तैयार होता है, इस बारे में कई मत हैं। 

डायमंड ने कहा, 'कुछ लोगों में एंटीबॉडी निर्माण का स्तर बेहद उच्च होता है और ऐसे लोग नए स्वरूप के प्रति अधिक सुरक्षित हो सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों खासकर बुजुर्गों और टीका नहीं लिए व्यक्तियों में संभव है कि एंटीबॉडी इतने उच्च स्तर में नहीं बन सकता है।' 

हालिया अनुसंधान में वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में वायरस के तीन नए स्वरूपों को निष्प्रभावी करने के लिए एंटीबॉडी की क्षमता का परीक्षण किया था।  

देश में कोविड-19 के 16,838 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,838 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,73,761 हो गई, वहीं 1,08,39,894 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मिजोरम में कोविड-19 का एक मामला
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,428 हो गयी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। 

अंडमान में कोविड-19 के दो नए मामले
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,024 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 720 नए मामले
चार और मरीजों की मौत ठाणे (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 720 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,630 हो गई।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus latest update: coronavirus latest news in Hindi, covid-19 vaccination update, total cases and death in India due to covid

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे