Coronavirus : नोएडा के 2 अस्पतालों को बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड
By उस्मान | Updated: March 19, 2020 15:19 IST2020-03-19T15:19:40+5:302020-03-19T15:19:40+5:30
कोरोना की वजह से आने वाले दिनों में हालत बिगड़ने की आशंका है। इसलिए तैयारियां भी जोरों पर हैं

Coronavirus : नोएडा के 2 अस्पतालों को बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना की वजह से आने वाले दिनों में हालत बिगड़ने की आशंका है। इसे देखते हुए मरीजों के इलाज के लिए नोएडा में दो आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। यह दो नए आइसोलेशन वार्ड सेक्टर 40 स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और सेक्टर 35 में मित्रा हॉस्पिटल में स्थापित किये जाएंगे।
इस बीच, नोएडा पुलिस ने बुधवार को गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया ताकि लोगों की भीड़ को रोका जा सके।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने एक ट्वीट में कहा, 'कोरोना वायरस के खतरे से उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति और सीआरपीसी की धारा 144 का पालन करते हुए, यह घोषणा की गई है कि 5 अप्रैल, 2020 तक गौतमबुद्धनगर जिले में किसी भी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल और व्यापार समारोहों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
#COVID2019india :Two private hospitals in Noida will now be used as isolation wards
— Parimal Kumar (@parimmalksinha) March 19, 2020
1- Asian Institute of Medical Sciences(Goodwill, Ojas) sec- 40
2- Mitra Hospital, sec 35 @ndtv@ndtvindia
मंगलवार को जिले में कोरोना के दो नए मामले दर्ज किए गए जिसमें एक सेक्टर 78 और एक सेक्टर 100 में है। दोनों ने हाल ही में फ्रांस का यात्रा की थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर 78 में हाइड पार्क सोसायटी बंद है और सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सोसायटी में लगभग 3,000 निवासी हैं।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 8,968 लोगों की मौत हो गई है और 176 देशों के 219,265 लोग संक्रमित हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा मौत चीन में 3,245 और इटली में 2,978 मौत हुई हैं। इसके बाद ईरान में 1,135 और स्पेन में 638 लोगों की जान गई है।
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। यहां अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें से 15 लोग सही हो चुके हैं।