Covid-19 diet: जान प्यारी है तो तुरंत खाना-पीना छोड़ दें ये 8 चीजें, शरीर को खोखला करके इम्यून सिस्टम को कर देंगी कमजोर

By उस्मान | Updated: July 20, 2020 11:28 IST2020-07-20T10:40:24+5:302020-07-20T11:28:47+5:30

Coronavirus diet plan: अगर आपको कोरोना वायरस से लड़ने के शरीर को ताकतवर बनाना है तो इन चीजों को खाना छोड़ दें

coronavirus diet plan: worst food and drinks that can weaken immunity system, foods to avoid during covid-19 virus | Covid-19 diet: जान प्यारी है तो तुरंत खाना-पीना छोड़ दें ये 8 चीजें, शरीर को खोखला करके इम्यून सिस्टम को कर देंगी कमजोर

इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर करने वाले फूड

Highlightsरोजाना खाई जाने वाली कुछ चीजें शरीर के लिए नुकसानदायक स्ट्रॉबेरी जैसी हेल्दी चीज भी हा नुकसानदायक

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 13,692,609 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 586,839 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के इलाज के लिए फिलहाल को दवा नहीं है।

हालांकि वैज्ञानिक आयर एक्सपर्ट्स वायरस से लड़ने और बचने के लिए इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने की सलाह दे रहे हैं। हम आपको रोजाना खाई जाने वाली कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके शरीर को खोखला बनाकर इम्यूनिटी सिस्टम को कमजोर बना सकते हैं।

फास्ट फूड
फास्ट फूड खाना आपके शरीर के लिए सबसे हानिकारक है। बर्गर, फ्रेंच फ्राइज और चिप्स जैसी चीजें प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देती हैं। इनके बजाय घर पर बना खाना खायें। आप घर में कुछ हेल्दी स्नैक्स रखें। केले के चिप्स, स्मूदी, नट्स, और हेल्दी बार जैसी चीजें आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

50 Biggest Fast Food Chains in America | Eat This, Not That!

मोनोसोडियम ग्लूटामेट वाले फूड 
मोनोसोडियम ग्लूटामेट एक स्वाद बढ़ाने वाला आमतौर पर चाइनीज फूड, डिब्बाबंद सब्जियां, सूप और प्रोसेस्ड मीट में मिलाया जाता है। अध्ययनों से पता चलता है कि यह प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर सकता है। एमएसजी थाइमस और प्लीहा जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। 

अल्कोहल 
शराब के सेवन से आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली पर बुरा असर पड़ता है। अधिक  शराब पीने से आपके सर्कैडियन लय को बाधित करने वाले आपके हार्मोन प्रभावित हो सकते हैं। यही कारण है कि आप पीने के बाद रात के बीच में जाग सकते हैं। आपकी नींद का चक्र आपके प्रतिरक्षा समारोह से जुड़ा है इसलिए नींद के प्रभावित होने से आपका शरीर कमजोर हो सकता है। 

This Gene Might Affect How Much You Like to Drink

कैफीन
कैफीन आपके सुबह को बेहतर बना सकता है, लेकिन यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर सकता है। इससे आपका कोर्टिसोल लेवल बढ़ सकता है। कोर्टिसोल एक हार्मोन है जो आपके चयापचय और मनोदशा पर असर डालता है और इसका लेवल बढ़ने से आपकी प्रतिरक्षा समारोह को भी कम कर सकता है। 

सोडा
सोडा इंसान के इम्यून सिस्टम को कमजोर करने के लिए जिम्मेदार हो सकता है। सोडा में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होता है जो इंसुनिल में शुगर लेवल भी बढ़ाती हैं।

रिफाइनरी ऑयल
यदि आप खाना बनाने में बार-बार एक ही तेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इस तरह का तेल आपके इम्यून सिस्मट को खराब करता है।

स्ट्रॉबेरी 
बेरीज स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे हैं, लेकिन स्ट्रॉबेरी सही नहीं है। स्ट्रॉबेरी का बहुत अधिक सेवन आपकी प्रतिरोधक क्षमता को कम कर सकता है। स्ट्रॉबेरी हिस्टामाइन नामक एक घटक को छोड़ता है, जिससे जमाव होता है। हिस्टामाइन में वृद्धि से आपकी नाक में असुविधा हो सकती है और साइनस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

प्रोसेस्ड मीट
इसके अलावा प्रोसेस्ड मीट भी आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को खराब करने के लिए जिम्मेदार हो सकता है। बासी खाना भी अपनी डाइट से दूर रखना ही समझदारी होगी। कई घंटों का बासी खाना इंसान आपकी सेहत पर बुरा असर डालता है।

नमक 
विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों के अनुसार वयस्कों को एक दिन में 5 ग्राम नमक से ज्यादा नमक नहीं लेना चाहिए। यह मात्रा करीब एक टीस्पून के बराबर है। जर्मनी के बॉन विश्वविद्यालय के शोधकर्ता क्रिश्चियन कुर्ट्स का कहना है- 'हम अब पहली बार ये साबित कर पाए हैं कि ज्यादा नमक का सेवन इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है।'
 
कैंडीज
थोड़ा बहुत मीठा खाने से कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन कैंडीज और जेली जैसी चीजों का लंबे समय तक सेवन करने से स्वास्थ्य बुरी प्रभावित हो सकता है। चीनी से भरी कैंडीज सूजन का कारण बनता है और यह आगे सफेद रक्त कोशिकाओं को कमजोर करके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। रक्त में इन कोशिकाओं को संक्रमण और एंटीबॉडी से लड़ने के लिए जाना जाता है।  

English summary :
Corona Virus: Scientists are recommending strengthening the immunity system to fight and prevent virus experts. We are telling you about some of the foods that are eaten daily, which can make your body weak by making the immunity system hollow.


Web Title: coronavirus diet plan: worst food and drinks that can weaken immunity system, foods to avoid during covid-19 virus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे