लाइव न्यूज़ :

भारत में तेज हुई कोरोना की रफ्तार! 146 दिनों में सबसे अधिक 1,590 नए मामले आए सामने

By अंजली चौहान | Updated: March 25, 2023 13:37 IST

रोजाना तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.16 सबवेरिएंट देश में सबसे अधिक फैल रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले कोविड के मामलों को बढ़ता देख स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के लिए अधिसूचना जारी की है पिछले 24 घंटों में वायरस के करीब 1,590 नए मामले देखे गए हैं

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में करीब 1,590 नए मामलों के साथ देश में सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ये मामले 146 दिनों में दर्ज किए गए सबसे अधिक संक्रमण के मामले हैं। 

दरअसल, भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है। अकेले तीन मौतें महाराष्ट्र में और एक -एक कर्नाटक, उत्तराखंड और राजस्थान में हुई हैं। 

सब वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अधिक 

रोजाना तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.16 सबवेरिएंट देश में सबसे अधिक फैल रहा है। हालांकि, ओमिक्रॉन से ग्रसित होने वाले लोगों के अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु की दर में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई हैं। 

वहीं, वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,62,823 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 910 लोग ठीक हुए हैं। ठीक होने की दर लगभग 98.79 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण से मरने वाली की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.65 करोड़ की खुराक जनता को दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,19,560 कोविड परीक्षण किए गए और अब तक 92.08 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दी सलाह 

देश में कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि कोरोना से लड़ने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार की पांच गुना बढ़ोतरी वाली रणनीति पर काम करने की जरूर हैं।

जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि हम कोविड-19 की तैयारियों को देखने के लिए एक और मॉक ड्रिल करेंगे। जल्द ही सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल की जाएगी। 

अस्पताल में केस कम आए इसे सुनिश्चित करते हुए दवा की खुराक बढ़ाने की जरूरत है। इसके अलावा गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों में जांच की आवश्यकता है जिससे कोरोना के लक्षणों का पता लगाकर उसका इलाज किया जा सके।

बता दें कि देश में मामलों की वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए बीते बुधवार को एक बैठक की थी। इस उच्च स्तरीय बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर तैयारियों और अस्पतालों की स्थिति का पूर्ण जायजा लिया गया है। 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत