Covid 3rd wave: एम्स ने बताया, कब आएगी कोरोना की तीसरी लहर, कितनी घातक होगी, क्या हैं बचने के उपाय

By उस्मान | Published: July 24, 2021 08:48 AM2021-07-24T08:48:24+5:302021-07-24T08:55:44+5:30

एम्स ने बताया है कि तीसरी लहर ज्यादा गंभीर नहीं होगी और इससे बचने के लिए जरूरी नियमों का पालन करते रहे

Corona Third Wave: AIIMS Director Randeep Guleria tell when covid 3rd wave will come, how can we prevent covid | Covid 3rd wave: एम्स ने बताया, कब आएगी कोरोना की तीसरी लहर, कितनी घातक होगी, क्या हैं बचने के उपाय

कोरोना वायरस की तीसरी लहर

Highlightsएम्स ने बताया है कि तीसरी लहर ज्यादा गंभीर नहीं होगी तीसरी लहर से बचने के लिए जरूरी नियमों का पालन करते रहे कोरोना का प्रकोप कम हुआ लेकिन खतरा अभी टला नहीं

कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेशक धीमी हो गई है लेकिन अब तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर विशेषज्ञ अलग-अलग दावे कर रहे हैं। माना जा रहा है कि तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। इसे लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स सतर्क हो गए हैं और सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं।  

इस बीच एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि हाल ही में हुए सीरो सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि देश की बड़ी आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी हैं। इसका मतलब यह है कि इन लोगों को संभावित तीसरी लहर से काफी हद तक सुरक्षित माना जा सकता है। 

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपाय

रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह लहर पिछली लहरों की तुलना में कम प्रभावशाली होगी।

कोविड प्रोटाकाल जैसे शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क का उपयोग करने और वैक्सीन लेने से तीसरी लहर को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न परिदृश्यों के तहत महामारी की संभावित तीसरी लहर के आकलन के लिए कई अध्ययन और मॉडलिंग किए गए हैं।

लोगों में बन चुकी है एंटीबॉडीज
डॉ गुलेरिया का बयान इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा किए गए चौथे राष्ट्रीय कोविड सीरो सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें बताया गया है कि भारत की दो-तिहाई आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी हैं। 

डॉ गुलेरिया ने कहा कि अगर हम कोरोना से बचाव के उपायों को प्रयोग में लाने में कोई लापरवाही नहीं बरतते हैं तो तीसरी लहर को अधिक प्रभावी होने से रोका जा सकता है।

कब आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बताते हुए डॉ गुलेरिया कहते हैं, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि यह दूसरी लहर की तरह गंभीर नहीं होगी। 

राज्यों ने दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म कर दिया है, लोग फिर से घरों से बाहर निकलने लगे हैं। इस समय अगर हम कोविड से बचाव के नियमों को लेकर सतर्क रहते हैं तो तीसरी लहर को ज्यादा प्रभावी होने से रोका जा सकता है। कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर की गई लापरवाही भारी पड़ सकती है।

कितनी गंभीर होगी कोरोना की तीसरी लहर

कोरोना की तीसरी लहर की गंभीरता को लेकर एम्स निदेशक ने कहा कि हम यह अनुमान नहीं लगा सकते कि वायरस कैसे व्यवहार करेगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में वायरस में कोई और म्यूटेशन देखने को नहीं मिलेगा। 

देश में लोगों का तेजी से वैक्सीनेशन किया ही जा रहा है और सीरोसर्वे के अनुसार ज्यादातर लोगों में कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित हो चुकी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तीसरी लहर ज्यादा गंभीर नहीं होगी।

Web Title: Corona Third Wave: AIIMS Director Randeep Guleria tell when covid 3rd wave will come, how can we prevent covid

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे