Cold Water Side Effect: गर्मियों में ऐसे ही मत पी लिया कीजिए ठंडा पानी, बढ़ सकती है आपकी परेशानी-हो सकते हैं बीमार, जानें इसके बड़े नुकसान

By आजाद खान | Published: April 12, 2023 06:08 PM2023-04-12T18:08:32+5:302023-04-12T18:15:49+5:30

जानकारों की माने तो गर्मी में ठंडा पानी आपके सेहत के लिए सही नहीं है। इससे आपको गंभीर समस्या हो सकती है। यही कारण है कि इस सीजन में नार्मल पानी पीने की सलाह दी जाती है।

Cold Water Side Effect Do not drink cold water like this in summer your problems may increase know its big disadvantages | Cold Water Side Effect: गर्मियों में ऐसे ही मत पी लिया कीजिए ठंडा पानी, बढ़ सकती है आपकी परेशानी-हो सकते हैं बीमार, जानें इसके बड़े नुकसान

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Cold_water_%281733066814%29.jpg)

Highlightsगर्मियां आते ही लोग ठंडा पानी बहुत ही पसंद से पीना शुरू कर देते है।लेकिन क्या आप जानते है कि ठंडा पानी आपको कितना नुकसान पहुंचाता है। इससे आपको सर्दी, खांसी से लेकर गंभीर समस्याएं भी हो सकती है।

Side Effect Of Cold Water:  गर्मियां आते ही लोगों में ठंडी पानी पीने का चलन आम होने लगता है और लोग बोतल भर-भर कर ठंडा पानी रखने व पीने लगते है। गर्मियों में ठंडा पानी तो आपको पल भर के लिए आराम दे सकता है, लेकिन ये आपके लिए मुसिबत भी बन सकता है। जी हां गर्मी में ठंडा पानी कोई समझदारी की बात नहीं है, इससे आप बीमार भी हो सकते है। 

बाहर से आने या किसी काम से आने के बाद ठंडा पानी पी लेने से आपकी समस्या बढ़ सकती है और इससे बीमार भी हो सकते है। ऐसे में आइए जानते है कि गर्मियों में ठंडा पानी पी लेने से हमें क्या नुकसान होता है और इससे कैसे बचा जाएं। 

बन सकता है बलगम, हो सकते है बीमार

गर्मी के सीजन में जब कभी भी आपको गर्मी लगे तो थोड़ा ठहर कर ठंडा पानी पीया करें। अगर आप तुरंत की ठंडा पानी पी लेंगे तो इससे आपके गले में दर्द हो सकता है जिस कारण आप में बलगम की समस्या हो सकती है। यही नहीं इससे आपको बुखार भी आ सकता है और आप खांसी से भी परेशान हो सकते हैं। 

ठंडा पानी पीने से आपका दिमाग फ्रीज भी हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप ठंडा पानी पीते है तो इससे आपके दिमाग को एक संदेश मिलता है जिसके कारण आप में सिर दर्द की समस्या होने लगती है। ऐसे में कई लोगों को ऐसा लगता है बाहर से आने के कारण उनके सिर में दर्द हो रहा है लेकिन ऐसा नहीं, उकने द्वारा ठंडा पानी पीने के कारण ये दर्द हो रहा है। 

कब्ज की समस्या वाले मरीज रहें दूर, खान पचाने में भी करता है दिक्कत

जो लोग कब्ज की समस्या से परेशान है, उन्हें ठंडा पानी से दूर ही रहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप ठंडा पानी पीते हैं तो भोजन शरीर से गुजरते समय सख्त हो जाता है और आंतें भी सिकुड़ जाती है, जो कब्ज के प्रमुख कारणों में से एक है। यही कारण है कि आपके पेट में दर्द होता है और इससे कब्ज जैसी समस्या पैदी होती है। 

जब कभी आप ठंडा पानी पी लेते है तो इससे आपके मेटाबॉलिज्म पर भी बुरा असर पड़ता है। ये पानी आपके मेटाबॉलिज्म को स्लो कर देता है जिससे आपमें एनर्जी की कमी हो जाती है। यही नहीं ठंडा पानी आपके हर्ट रेट को भी कम करता है। इसके अलावा ये आपके पाचन में दिक्कत पैदा करता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

 

Web Title: Cold Water Side Effect Do not drink cold water like this in summer your problems may increase know its big disadvantages

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे