Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वास्थ्य क्षेत्र को तोहफा, जानें 6 खास बातें

By गुलनीत कौर | Published: July 5, 2019 01:39 PM2019-07-05T13:39:06+5:302019-07-05T13:55:09+5:30

स्वास्थ्य क्षेत्र पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'खेलो इंडिया' योजना का विस्तार करने की बात की है, जिससे जीवनशैली और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा।

Budget 2019: Finance minister Nirmala Sitharaman introduced new reforms and schemes in healthcare sector, Ayushman Bharat Yojana, Khelo India, Swachh Bharat Abhiyan | Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वास्थ्य क्षेत्र को तोहफा, जानें 6 खास बातें

Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वास्थ्य क्षेत्र को तोहफा, जानें 6 खास बातें

Highlightsदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी जरूरतों की कमी'खेलो इंडिया' का विस्तार किया जाएगाचमकी बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया से संघर्ष को सरकार तैयार

शुक्रवार 5 मई, 2019 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए शिक्षा, निवेश, बैंक, किसान के अलावा स्वास्थ्य से जुड़े कई मुद्दों पर भी बड़े ऐलान किए हैं। बजट में आयुष्मान भारत जैसी तमाम योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा चमकी बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर भी बात हुई। आइए जानते हैं स्वास्थ्य के संदर्भ से बजट 2019-20 में क्या क्या शामिल किया गया है।

1) स्वास्थ्य पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह साफ किया कि देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी जरूरतों की कमी है, जिसे जल्द से जल्द सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा

2) उन्होंने शहर से लेकर गांव तक स्वास्थ्य से जुड़ी सभी बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करने पर बात की। इसके होने से ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, जैसी संक्रमित बीमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी

3) स्वास्थ्य क्षेत्र पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक खास घोषणा भी की। वित्त मंत्री ने 'खेलो इंडिया' का विस्तार करने की बात कही। इस योजना से देश में खेल को बढ़ावा मिलेगा जिससे जीवनशैली और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा

4) इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुले में शौच ना करने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे खुले में शौच करने से घातक बीमारियाँ फैलती हैं। इसपर काबू पाने के लिए अब तक सरकार ने करोड़ों शौचालयों का निर्माण किया है

यह भी पढ़ें: Budget 2019: भारत सरकार की पर्यटकों को सौगात, 17 टूरिस्ट स्पॉटों को इंटनेशनल लेवल पर किया जाएगा डेवलप

5) 2 अक्टूबर, 2014 से लेकर अब तक देशभर में 9.6 करोड़ शौचालय बने हैं। ये सभी शौचालय शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मौजूद हैं

6) अगले बजट में 5.6 लाख और गांवों में करोड़ों शौचालय बनाए जाने की बात की गई है। नए बजट के तहत 'स्वच्छ भारत' केम्पेन को बढ़ावा दिया जाएगा

English summary :
Finance minister Nirmala Sitharaman has announced a Union budget 2019 for the financial year 2019-20. There are discussions about various schemes like Ayushman India in the health budget. Apart from this, there was talk of diseases like spleen, fever, malaria and chikungunya. Let's know what has been included in the budget 2019-20 from the context of health.


Web Title: Budget 2019: Finance minister Nirmala Sitharaman introduced new reforms and schemes in healthcare sector, Ayushman Bharat Yojana, Khelo India, Swachh Bharat Abhiyan

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे