Budget 2019: भारत सरकार की पर्यटकों को सौगात, 17 टूरिस्ट स्पॉटों को इंटनेशनल लेवल पर किया जाएगा डेवलप

By मेघना वर्मा | Published: July 5, 2019 12:41 PM2019-07-05T12:41:03+5:302019-07-05T12:41:03+5:30

मोदी सरकार के इस बजट से पर्यटकों के लिए खुशी का माहौल है। इस बार का बजट सिर्फ पर्यटकों ही नहीं बल्कि कई चीजों के लिए बेहतर बताया जा रहा है। 

union budget 2019 for tourist places: 17 tourist place will renovate at international level | Budget 2019: भारत सरकार की पर्यटकों को सौगात, 17 टूरिस्ट स्पॉटों को इंटनेशनल लेवल पर किया जाएगा डेवलप

Budget 2019: भारत सरकार की पर्यटकों को सौगात, 17 टूरिस्ट स्पॉटों को इंटनेशनल लेवल पर किया जाएगा डेवलप

नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं। इस बार का बजट में पर्यटन की दृष्टी से बेहद खास है। बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारत सरकार देश के 17 प्रतिष्ठित स्थानों को इंटरनेशनवल स्तर पर विकसित करेगी। 

निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट में ही पर्यटकों के लिए सौगात दे दी है। इस बार के बजट में पर्यटन को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद  भारत के कई रमणीय स्थलों को विश्व स्तरीय स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा। सिर्फ यही नहीं इन 17 आइकॉनिक टूरिज्म साइट के लिए एक डिजिटल रिपॉजिटरी भी बनाई जाएगी।

मोदी सरकार के इस बजट से पर्यटकों के लिए खुशी का माहौल है। इस बार का बजट सिर्फ पर्यटकों ही नहीं बल्कि कई चीजों के लिए बेहतर बताया जा रहा है। 

ऐसा पहली बार है कि बतौर पूर्णकालिक वित्त मंत्री कोई महिला आम बजट पेश कर रही है। लोकसभा में आम बजट पर चर्चा 8 जुलाई को हो सकती है। बजट किसी भी सरकार के कामकाज के लिए सबसे अहम होता है। 

इस बजट में महिलाओं पर खासा ध्यान दिया गया है। इसी के चलते जिस भी महिला का जन धन अकाउंट है जो सेल्फ हेल्प ग्रुप में भी वैरिफाइड है उसे 5 हजार रुपए की ओवर ड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। 

Web Title: union budget 2019 for tourist places: 17 tourist place will renovate at international level

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे