लाइव न्यूज़ :

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित इरफान के पास बचे हैं 6-9 महीने? डॉक्टर से जानिए सच्चाई

By उस्मान | Updated: March 17, 2018 15:25 IST

क्या सच में इरफान खान के पास कम समय बचा है? क्या उनके इलाज में देरी हो गई है? जानिए तमाम सवालों के जवाब।

Open in App

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने खुलासा किया है कि वो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumor) से पीड़ित हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस तरह कि बातें होने लगी हैं कि उनके पास समय बहुत कम बचा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड हो रहा है कि उनके पास जीवन के केवल 6 से 9 महीने ही बचें हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि उनके इलाज में काफी देर हो चुकी है जिस वजह से वो लंबा जीवन नहीं जी सकते हैं। सवाल यह है कि क्या इस तरह की बातों में कुछ सच्चाई है? क्या वाकई उन्हें इलाज में इतनी देरी हो गयी है कि अब इस बीमारी का इलाज नहीं हो सकता? इस तरह के तमाम सवालों को लेकर हमने मैक्स हॉस्पिटल के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉक्टर सीतला प्रसाद से बात की है। चलिए जानते हैं उनका क्या कहना है।

यह भी पढ़ें- इरफान खान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, इलाज के लिए जाएंगे लंदन 

इस बीमारी का इलाज है संभव

डॉक्टर के अनुसार, इरफान खान ने इसक बात का खुलासा किया है कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। वो अभी तक काम कर रहे थे, तो इसका मतलब यह है कि यह बीमारी का पहला चरण है जिसका इलाज संभव है। अगर यह फैली हुई बीमारी होती तो वो अभी तक इतना काम नहीं कर पाते। क्योंकि इस बीमारी के जो लक्षण हैं उनकी वजह से काम करना मुश्किल हो सकता है। ऐसा कहना कि उनके इलाज में देरी हो गयी है या उनके पास कम टाइम है गलत है। अच्छी बात यह है कि इस बीमारी का जल्दी पता चल गया है और इसका इलाज संभव है। चूंकि बीमारी का पहले ही चरण में पता चल गया है, तो सर्जरी कर ट्यूमर निकाला जा सकता है एडवांस स्टेज में कीमो व रेडियोथेरेपी की जरूरत पड़ सकती है। 

 

Neuroendocrine Tumors (NETs) क्या है?

डॉक्टर के अनुसार, यह बीमारी कई तरह की होती है और यह शरीर के कई हिस्सों में हो सकती है। आपके लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि ट्यूमर किस हिस्से में बढ़ रहा है और किस तरह का है। आपको पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपका ट्यूमर कहां है। एनईटी आपकी हार्मोन बनाने वाली सेल्स में बढ़ते हैं। एनईटी आपकी पैन्क्रीज (पेट में स्थित ग्रंथि) में भी हो सकता है। इसके अलावा यह पेट, आंत और फेफड़ों में भी हो सकता है। कुछ एनईटी कैंसर भी होते हैं जिसका मतलब यह है कि वे आपके शरीर के अन्य भागों में फैल सकते हैं। इनमें से कई ट्यूमर खुद हार्मोन भी बनाते हैं, जिससे आपको कुछ लक्षण महसूस हो सकते हैं। अन्य प्रकार के न्यूरोरेन्ड्रोक्लिन ट्यूमर अपने मूल स्थान से नहीं हटते हैं। अधिकांश एनईटी अन्य ट्यूमर के मुकाबले धीरे-धीरे बढ़ते हैं जिसमें कई साल या महीने लगते हैं। अक्सर, डॉक्टर अलग-अलग उपचारों के साथ उन्हें निकाल या हटा सकते हैं। अन्य उपचार आपके लक्षणों को बेहतर बना सकते हैं। एनईटी कई प्रकार के होते हैं जिनका नाम उन सेल्स के प्रकार पर दिया जाता है, जहां वो बढ़ते हैं या हार्मोन बनाते हैं। कैरोकोनाइड ट्यूमर आपके शरीर के कई हिस्सों में बन सकते हैं, लेकिन वे पाचन तंत्र की कोशिकाओं में सबसे ज्यादा बनते हैं। इसमें पेट, छोटी आंतें, अपेंडिक्स और रेक्टम शामिल हैं। यह अधिकतर अग्न्याशय, गुर्दे, अंडाशय या अंडकोष में विकसित होते हैं। 

Neuroendocrine Tumors के लक्षण

एनईटी के लक्षण इस बात पर भी डिपेंड करते हैं कि ट्यूमर शरीर के किस हिस्से में हुआ है। 

पाचन तंत्र में एनईटी होने के लक्षण

दस्त और ऐंठनथकानमतली और उल्टीवजन घटना

फेफड़े में एनईटी होने के लक्षण

खांसीसांस में कमीसांस लेते समय बेचैनी छाती में दर्द

पैनक्रीज में एनईटी होने के लक्षण

चक्कर आना, कमजोरी, और दिल की धड़कन तेज होना सिरदर्द, पेशाब, भूख, प्यास और वजन घटना बेचनी, पेट में दर्द, और दस्त

बता दें कि इरफान खान ने पिछले दिनों एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। इसके बाद से उनके लिए जहां दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया, वहीं उनकी बीमारी को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जाने लगे थे। फैंस सहित पूरे बॉलीवुड को सदमे में इरफान के लिए दुआएं कर रहे थे।  

टॅग्स :इरफ़ान खानहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया