लाइव न्यूज़ :

Black Fungus update: देश में ब्लैक फंगस के मामले 12 हजार पार, दिल्ली में अब तक 89 मरीजों की मौत

By उस्मान | Updated: June 3, 2021 14:39 IST

देश में तेजी से फैल रहा है ब्लैक फंगस का संक्रमण, कई राज्यों में महामारी घोषित

Open in App
ठळक मुद्देदेश में तेजी से फैल रहा है ब्लैक फंगस का संक्रमणकई राज्यों में महामारी घोषितहरियाणा में अब तक 75 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस महामारी के बीच ब्लैक फंगस का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देश में संक्रमण के मामले 12 हजार से ज्यादा हो गए हैं और सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। कई राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। चलिए जानते हैं देश में बीमारी का ताजा अपडेट। 

दिल्ली में ब्लैक फंगस के 1,044 मामले, 89 लोगों की मौत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि बुधवार तक राष्ट्रीय राजधानी में ब्लैक फंगस के 1,044 मामले आए हैं जबकि इस संक्रमण से 89 लोगों की मौत हुई है। इस संक्रमण के इलाज के लिए दवाइयों की कमी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक 92 लोग ब्लैक फंगस से मुक्त हुए हैं। 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 576 नए मामले आए हैं और बुधवार को शहर में संक्रमण की दर 0.78 प्रतिशत थी। मंत्री ने कहा, ‘‘संक्रमण के नये मामलों में कमी आ रही है। एक समय था जब नये मामलों की संख्या 28,000 तक पहुंच गयी थी।  

पंजाब में ब्लैक फंगस से 43 लोगों की मृत्यु हुई पंजाब में म्यूकोरमाइकोसिस से अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को दी। म्यूकोरमाइकोसिस को आम बोलचाल की भाषा में ब्लैक फंगस कहा जाता है। 

सिद्धू ने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 300 मामले आए हैं जिनमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 234 का अब भी इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस के जो 300 मामले आए हैं उनमें से 259 मरीज पंजाब के हैं जबकि 41 अन्य राज्यों के हैं। 

मंत्री ने बताया कि म्यूकोरमाइकोसिस के 25 प्रतिशत मरीजों की उम्र 18 से 45 के बीच है, जबकि 38 प्रतिशत मरीज 45 से 60 साल के बीच के हैं। 

हिमाचल प्रदेश में चार मरीज ब्लैक फंगस से पीड़ित  हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 29 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से चार मरीज ब्लैक फंगस (काला कवक) संक्रमण से भी पीड़ित थे। एक अधिकारी ने बताया कि मौत के नए मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में 3,194 लोग इस घातक वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 891 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,92,142 तक पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले कांगड़ा के दो मरीज और सोलन एवं हमीरपुर का एक-एक मरीज ब्लैक फंगस संक्रमण की चपेट में था।  

इंदौर में 20 दिन में 32 मरीजों ने तोड़ा दमब्लैक फंगस संक्रमण (म्यूकर माइकोसिस) के बढ़ते मामलों के बीच यहां के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में पिछले 20 दिनों के भीतर इस बीमारी के 32 मरीजों की मौत हो गई है। 

ब्लैक फंगस का पहला मरीज 13 मई को भर्ती हुआ था और अब तक इसके कुल 439 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 84 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 32 मरीजों की मौत हो चुकी है।

हरियाणा में अब तक 75 लोगों की मौत हरियाणा में ब्लैक फंगस के कारण अब तक 75 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 734 से अधिक लोगों का प्रदेश के विभिन्न अस्पताल में उपचार चल रहा है। अब तक हरियाणा में ब्लैक फंगस के कुल 927 मामले सामने आ चुके हैं । इनमें से सबसे अधिक गुरूग्राम जिले में 242, रोहतक में 214 और हिसार में 211 मामले शामिल हैं ।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :ब्लैक फंगसकोरोना वायरसकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत