लाइव न्यूज़ :

भाजपा का 'अशुभ' अगस्त, सुषमा, बाबूलाल, जेटली का निधन, देश के ये बड़े नेता भी हैं गंभीर बीमारियों के शिकार

By उस्मान | Updated: August 24, 2019 14:35 IST

Arun Jaitley Death: पिछले साल अगस्त में ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था और अब इस महीने में सुषमा स्वराज, बाबूलाल गौर और अरुण जेटली ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज यानी शनिवार को दोपहर करीब 12 बजकर 7 मिनट पर दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। लंबे समय से बीमारी चल रहे जेटली को 9 अगस्त को सांस की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दिन से लेकर निधन होने तक उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। 

उनके निधन से देश की राजनीति को एक बड़ा झटका लगा है और सबसे बड़ा झटका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लगा है। भाजपा के लिए अगस्त का महीना अशुभ साबित हुआ है। इस महीने भाजपा अपने तीन बड़े नेता सुषमा स्वराज (6 अगस्त), बाबूलाल गौर (21 अगस्त) और अरुण जेटली (24 अगस्त) को खो चुकी है। पिछले साल (16 अगस्त) में ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था। 

66 वर्षीय जेटली पिछले काफी सालों से बीमार चल रहे थे। वो लंबे समय से डायबिटीज, सॉफ्ट टिश्यू सर्कोमा (कैंसर), किडनी की समस्याओं से पीड़ित थे। पिछले 15 सालों में उन्हें तीन बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा। इस तरह धीरे-धीरे उनकी सेहत बिगड़ती रही और अंत में वो जिंदगी से हार गए।

देश के ये बड़े नेता भी हैं गंभीर बीमारियों से पीड़ित

सोनिया गांधी

सोनिया गांधी वाराणसी में एक रैली के दौरान बेहोश हो गई थी। आपको याद होगा कि एक बार वो संसद की कार्यवाही के दौरान भी बेहोश हो गई थी। डेकन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनिया साल 2012 में कैंसर का भी इलाज करवा चुकीं हैं। 

मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी दो बार बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। पहले उन्होंने साल 1990 और दूसरी बार साल 2009 में इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। इसके अलावा वो कार्पल टनल सिंड्रोम और प्रोस्टेट प्रॉब्लम्स और एंजियोप्लास्टी की भी सर्जरी करा चुके हैं।

लालू प्रसाद यादव

चारा घोटाला में जमानत पर चल रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पिछले साल तबीयत बिगड़ने पर रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे अनियंत्रित डायबिटीज़ से पीड़ित थे। साथ ही वे क्रेटनीन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, यूरिक एसिड, हाइपर यूरिसीमिया, पेरेनियल इंफेक्शन जैसी बीमारियों का भी सामना कर रहे थे।

वीरभद्र सिंह

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह की तबीयत बिगड़ गई है। तबीयत खराब होने के बाद वीरभद्र को बीते बुधवार रामपुर से उपचार के लिए शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसी) में भर्ती कराया गया। 85 साल के वीरभद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत बढ़ने पर आईजीएमसी में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। आईजीएमसी से जुड़े डॉक्टरों का कहना है कि पिछले कुछ समय से वीरभद्र सिंह सर्दी-खांसी से पीड़ित हैं, इस वजह से इन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है।

टॅग्स :अरुण जेटलीसुषमा स्वराजसोनिया गाँधीमनमोहन सिंहएम्सवीरभद्र सिंहजॉर्ज फर्नान्डिसनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

स्वास्थ्य अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें