African Swine Fever: चार गांव में 259 सुअरों की मौत, मेघालय के री-भोई में अफ्रीकन स्वाइन बुखार को लेकर अलर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 9, 2022 08:25 PM2022-05-09T20:25:15+5:302022-05-09T20:26:27+5:30

African Swine Fever: पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव जीएचपी राजू ने बताया, ‘‘री-भोई जिले में आसपास बसे चार गांवों में कम से कम 259 सुअरों की मौत हो गई है।

African Swine Fever 259 pigs died Meghalaya Ri-Bhoi district Veterinary and Animal Husbandry Department  | African Swine Fever: चार गांव में 259 सुअरों की मौत, मेघालय के री-भोई में अफ्रीकन स्वाइन बुखार को लेकर अलर्ट

एएसएफ के पहले मामले की जानकारी 13 अप्रैल को मिली थी।

Highlightsआवाजाही और आपूर्ति प्रतिबंधित कर दी गई। राज्य में कुल 3.85 लाख सुअर पंजीकृत हैं।री-भोई जिले में करीब 53 हजार सुअर हैं।

African Swine Fever: मेघालय के री-भोई जिले में अफ्रीकन स्वाइन बुखार (एएसएफ) से कम से कम 259 सुअरों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव जीएचपी राजू ने बताया, ‘‘री-भोई जिले में आसपास बसे चार गांवों में कम से कम 259 सुअरों की मौत हो गई है।’’ उन्होंने बताया कि इनमें से 45 सुअरों की मौत रविवार को हुई। विभाग ने बताया कि मवेशियों के सर्वेक्षण के मुताबिक री-भोई जिले में करीब 53 हजार सुअर हैं जबकि राज्य में कुल 3.85 लाख सुअर पंजीकृत हैं।

पशु चिकित्सा विभाग को राज्य में एएसएफ के पहले मामले की जानकारी 13 अप्रैल को मिली थी। विभाग ने बताया कि इसके बाद पशुओं में संक्रामक बीमारी नियंत्रण अधिनियम-2009 के तहत उमशोरशोर गांव के 10 किलोमीटर के दायरे में सुअरों का वध, उनकी आवाजाही और आपूर्ति प्रतिबंधित कर दी गई। 

Web Title: African Swine Fever 259 pigs died Meghalaya Ri-Bhoi district Veterinary and Animal Husbandry Department 

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे