लाइव न्यूज़ :

लड़का हो या लड़की, सभी को पता होनी चाहिए हस्तमैथुन से जुड़ी ये 4 बातें

By उस्मान | Updated: December 10, 2020 08:30 IST

क्या शादी के बाद हस्तमैथुन करना सही है? जानिए हस्तमैथुन से जुड़े कुछ ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब।

Open in App

कई लोग हस्तमैथुन को एक गलत काम मानते हैं। लोग ऐसा समझते हैं कि इससे सेक्स लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि विभिन्न शोधकर्ताओं ने हस्तमैथुन को फायदेमंद माना है। एक ऑस्ट्रेलियाई अध्ययन के अनुसार, हस्तमैथुन से पुराने शुक्राणु बाहर निकलते हैं और नए शुक्राणु उनकी जगह लेते हैं जोकि प्रजनन के लिए अच्छा है। 

1) हस्तमैथुन क्या है?

जब कोई व्यक्ति सेक्सुअली उत्तेजित होने पर अपने प्राइवेट पार्ट को छूकर या रगड़कर खुद को संतुष्ट करने की कोशिश करता है, तो इस क्रिया को हस्तमैथुन कहा जाता है। यानी हस्तमैथुन अपनी कामुकता पर काबू पाने का एक सामान्य तरीका है। इसे पुरुष और महिलाएं दोनों ही कर सकते हैं और दोनों के तरीके अलग-अलग होते हैं।  

2) हस्तमैथुन से होते हैं यह फायदे

तनाव कम होता है

हस्तमैथुन से तनाव कम करने में मदद मिलती है। एक अध्ययन के अनुसार, हस्तमैथुन के दौरान डोपामाइन और ऑक्सीटोसिन हार्मोन जारी होते हैं, जिस वजह से आप खुशी महसूस करते हैं। डोपामाइन दिमाग में मौजूद एक हार्मोन होता है, जिसे आमतौर पर खुशी वाला हार्मोन भी कहा जाता है। जो आपके आनंद, प्रेरणा और मूड को नियंत्रित करने का काम करता है। 

शीघ्रपतन पर होता है कंट्रोल

सेक्सोलोजिस्ट डॉक्टर अनुराग गुप्ता के अनुसार, वास्तव में हस्तमैथुन एक नेट प्रैक्टिस है, जो आपको और बेहतर बनाती है। यानि नियमित रूप से हस्तमैथुन करने से आप शीघ्रपतन जैसी समस्या पर कंट्रोल कर सकते हैं। यहां इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि नियमित का मतलब रोजाना नहीं होता है। 

यौन संचारित रोगों का खतरा होता है कम

यौन संबंध खासकर असुरक्षित यौन संबंध के मामले में यौन संचारित रोगों (एसटीडी) का खतरा हो सकता है। लेकिन हस्तमैथुन के मामले में आपको एसटीडी का खतरा नहीं होता है।  

प्रोस्टेट कैंसर का खतरा होता है कम

साल 2003 के एक ऑस्ट्रेलियाई अध्ययन के अनुसार, जो व्यक्ति एक हफ्ते में पांच बार से अधिक स्खलन करता है, उसे प्रोस्टेट कैंसर होने का कम खतरा होता है। इससे आपका सिस्टम साफ होता है और यह कैंसर की कोशिकाओं को बनने से रोकता है।

3) क्या शादी के बाद हस्तमैथुन करना सही है?

इस मामले में आपको सबसे पहले यह पता लगाने की जरूरत है कि शादी के बाद आपको इसकी जरूरत क्यों पड़ रही है? क्या आप हस्तमैथुन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह ऑर्गेज्म पाने का सबसे आसान तरीका है? क्या आपको इसकी आदत हो गयी है? या फिर आप अपने साथी से खुश नहीं हैं? हालांकि डॉक्टर्स और एक्सपर्ट मानते हैं कि नॉर्मल हस्तमैथुन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक नहीं है। लेकिन अगर आप इनमें से किसी एक भी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और अपने साथी से इस मसले पर खुलकर बात करनी चाहिए। 

4) हस्तमैथुन के दौरान ये गलतियां ना करें

कुछ लोग हस्तमैथुन के लिए कुछ गलत तरीके अपनाते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि इससे उन्हें ज्यादा आनंद मिलेगा। लेकिन ऐसा करना गलत है और इससे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसलिए आपको हस्तमैथुन करते समय इन गलतियों से बचना चाहिए। 

तेजी से रगड़ें नहीं

कई बार लोग हस्तमैथुन करते हुए इतना उत्तेजित हो जाते हैं कि वे अपने लिंग को बहुत जल्दी-जल्दी और जोर से रगड़ने लगते हैं। ऐसा करने से आपके पेनिस में सूजन आ सकती है और तेज दर्द भी हो सकता है।  

जोर से दबाएं नहीं

कई लोग हस्तमैथुन करते समय लिंग को बहुत जोर से दबाने लगते हैं।  जर्नल ट्रामा एंड एक्यूट केयर सर्जरी में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, दुनिया में लगभग 60 फीसदी लोगों के पेनिस में फ्रैक्चर गलत तरीके से हस्तमैथुन करने के कारण ही होता है।  

चलती कार में हस्तमैथुन ना करें

कैनेडियन यूरोलॉजिकल एसोसिएशन जर्नल द्वारा किया एक सर्वे के अनुसार, अधिकतर लोग कार में हस्तमैथुन करने की वजह से एक्सीडेंट के शिकार हो जाते हैं। ऐसा बिलकुल भी न करें बल्कि घर आकर आराम से हस्तमैथुन करें।

लिंग को किसी अन्य चीज में न डालें

इंडियन जर्नल ऑफ सर्जरी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, एक 27 साल के लड़के ने अपने लिंग को प्लास्टिक बोतल में डाल दिया जिससे उसमें फंसने के कारण उसका लिंग लगभग तीन गुना सूज गया। इसलिए आप कभी भी अपने लिंग को किसी अन्य चीज में डालें। 

टॅग्स :हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत