3 महीनों बाद वुहान की फुटबॉल टीम लौटी वापस, शहर रहा Corona महामारी का केंद्र
By भाषा | Updated: April 19, 2020 16:09 IST2020-04-19T16:08:49+5:302020-04-19T16:09:30+5:30
विश्व में अब तक कोरोना वायरस के 23 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 1 लाख 60 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं...

3 महीनों बाद वुहान की फुटबॉल टीम लौटी वापस, शहर रहा Corona महामारी का केंद्र
चीन सुपर लीग टीम वुहान जैल के सदस्य अपने परिवारों से तीन महीने से अधिक समय दूर रहने के बाद शहर लौट गए जो कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहा है।
वुहान जैल टीम के सदस्य 104 दिनों तक अपने घरों से दूर रहे और इस दौरान स्पेन मे भी फंसे रहे क्योंकि इस वायरस के कारण हजारों लोगों की मौत और संक्रमण के कारण जनवरी में वुहान को सील कर दिया गया था।
शहर अब हफ्तों तक चले लॉकडाउन से उबर रहा है और सार्वजनिक मीडिया के अनुसार वुहान रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सैकड़ों प्रशंसकों ने जैल के खिलाड़ियों से मुलाकात की। मास्क पहने खिलाड़ियों के हाथों में फूलों के गुलदस्ते थे, जबकि प्रशंसकों ने टीम की संतरी रंग की पोशाक पहनी थी और गाने गा रहे थे।