लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर बंद के चलते नहीं कर पा रहे परिवार से संपर्क, रीयाल कश्मीर के खिलाड़ियों का पूरा ध्यान डूरंड कप पर

By भाषा | Updated: August 6, 2019 20:50 IST

रीयाल कश्मीर के खिलाड़ी सोमवार को तीन बैच में यहां पहुंचे और यहां पहुंचने के बाद ही उन्हें पता लगा कि वे अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर सकते।

Open in App

जम्मू-कश्मीर के पूरी तरह बंद होने के कारण रीयाल कश्मीर के खिलाड़ी अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं लेकिन उनका पूरा ध्यान डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट पर टिका है और उन्होंने चेन्नई सिटी के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यास किया। केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया।

घाटी में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू होने के कारण टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। रीयाल कश्मीर के खिलाड़ी सोमवार को तीन बैच में यहां पहुंचे और यहां पहुंचने के बाद ही उन्हें पता लगा कि वे अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर सकते। टीम के स्टार खिलाड़ी दानिश फारूख ने अपने अभ्यास स्थल पर पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने घर से निकलने के बाद अपने परिवार से बात नहीं की। हां, मैं अपने परिवार को लेकर चिंतित हूं क्योंकि यहां पहुंचने के बाद मेरा उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर इससे हमारा प्रदर्शन प्रभावित नहीं होगा। हम केवल कल के मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम कल जीत से शुरुआत करेंगे।’’ टीम के एकमात्र बंगाली खिलाड़ी मिडफील्डर ऋत्विक दास की अपने साथियों के प्रति सहानुभूति है लेकिन उन्होंने कहा कि इससे उनका अभ्यास प्रभावित नहीं हुआ।

दास ने कहा, ‘‘क्या उनके हावभाव से लगता है कि वे मानसिक तौर पर प्रभावित है। मुझे ऐसा नहीं लगता। हमने कड़ा अभ्यास किया। हां यह देखकर बुरा लगता है कि मेरे दोस्त अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं लेकिन हमारा ध्यान कल के मैच पर है।’’

टीम के साथ यहां आ रखे रीयाल कश्मीर के सह मालिक और चेयरमैन संदीप मट्टू ने कहा, ‘‘यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और इसलिए हम सभी इस पर ध्यान दे रहे हैं। जहां तक तैयारियों, खेलने और टूर्नामेंट में चुनौती पेश करने की बात है तो हम कभी किसी चीज से प्रभावित नहीं होंगे। हम पूरी तरह से अपने क्लब के प्रति प्रतिबद्ध हैं। मुझे नहीं लगता कि हम किसी स्थिति से प्रभावित होंगे। ’’

टॅग्स :जम्मू कश्मीरधारा ३७०आर्टिकल 35A (अनुच्छेद 35A)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका