लाइव न्यूज़ :

फीफा ने आईलीग क्लबों से कहा, मुद्दे जटिल पर समाधान के लिए एआईएफएफ के साथ काम करो

By भाषा | Updated: August 7, 2019 23:13 IST

विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने आईलीग के नाराज क्लबों से अपील की है कि वे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ मिलकर काम करें।

Open in App
ठळक मुद्देफीफा ने आईलीग के नाराज क्लबों से अपील की है कि वे एआईएफएफ के साथ मिलकर काम करें।फीफा ने स्वीकार किया ‘जटिल मुद्दों’ के प्रति ‘विवेकपूर्ण दृष्टिकोण’ अपनाने की जरूरत है।

नई दिल्ली, सात अगस्त। विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने आईलीग के नाराज क्लबों से अपील की है कि वे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ मिलकर काम करें। फीफा ने हालांकि स्वीकार किया कि यहां खेल के सामने मौजूदा ‘जटिल मुद्दों’ के प्रति ‘विवेकपूर्ण दृष्टिकोण’ अपनाने की जरूरत है।

आईलीग के पूर्व चैंपियन मिनर्वा पंजाब की अगुआई में आईलीग के छह क्लबों ने निजी तौर पर चलाई जाने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को शीर्ष लीग का दर्जा दिए जाने के एआईएफएफ के कदम पर सवाल उठाए थे।

भारतीय फुटबॉल के लिए एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के सीमित समय के खाके का समर्थन करते हुए फीफा ने मिनर्वा पंजाब एफसी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘2018 में की गई समीक्षा में कई जटिल मुद्दों की पहचान की गई थी जिनके लिए विवेकपूर्ण दृष्टिकोण की जरूरत थी और इसके उचित समाधान के लिए सभी संबंधित हितधारकों की स्थिति को शामिल किया जाना था।’’

इस पत्र की प्रति एआईएफएफ और एशियाई फुटबॉल परिसंघ को भी भेजी गई है। फीफा के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज ने कहा कि अगर वैश्विक संस्था इस स्थिति में हस्तक्षेप नहीं करती है तो आईलीग क्लबों को भारतीय अदालत और साथ ही स्विट्जरलैंड में खेल पंचाट (कैस) की शरण लेनी होगी।

उन्होंने फीफा को दिए जवाब में लिखा, ‘‘आईलीग क्लबों को हमारे पास मौजूद कानूनी अधिकारों के लिए भारतीय अदालत की शरण लेनी होगी और राहत के लिए कैस में जाने पर भी विचार करना होगा।’’ बजाज ने लिखा, ‘‘मैं हैरान हूं कि फीफा ने एआईएफएफ द्वारा फीफा के नियमों और सिद्धांतों के स्पष्ट उल्लंघन पर आंखें मूंद ली हैं जो दुनिया में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि एआईएफएफ भारतीय फुटबॉल के समक्ष मौजूद संकट का सामना करने में पूरी तरह से अक्षम है। आईएमजी-रिलायंस (एफएसडीएल) के साथ अवैध मास्टर्स राइट्स एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करके एआईएफएफ अपने व्यावसायिक साझेदार के हाथों की कठपुतली बन गया है जो अपने निजी मुनाफे के लिए भारतीय फुटबॉल को तहस नहस कर रहा है।’’

बजाज ने कहा कि उन्हें फीफा का पत्र क्लब के आधिकारिक ईमेल पर नहीं मिला है लेकिन विभिन्न सूत्रों ने उन्हें यह भेजा है। फीफा ने पत्र में कहा है कि 2018 में की गई सिफारिशों पर विचार करने की जरूरत है।

फीफा के कार्यवाहक महासचिव (फुटबॉल) मैटियास ग्रेफस्ट्रोम ने लिखा, ‘‘यह स्पष्ट है कि सिफारिशों के कई पहलुओं को लागू करने से पहले अब भी उन पर आगे विचार करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम समझ सकते हैं कि इसके आधार पर एआईएफएफ अध्यक्ष ने क्लबों से मुलाकात की और कुछ समय के लिए सुझाव पेश किया जब तक कि सभी हितधारकों के साथ सलाह मशविरा जारी रखते हुए अधिक व्यावहारिक दीर्घकालीन समाधान हासिल नहीं कर लिया जाता।’’

टॅग्स :फीफा
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वFIFA ने शुरू किया पीस अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित करने की अटकलें तेज

विश्व31 साल की जॉर्जिना रोड्रिग्स से रोनाल्डो ने की सगाई, हीरे अंगूठी की कीमत का खुलासा, जानें

विश्वकौन हैं ओलिविया स्मिथ?, दुनिया की सबसे महंगी फुटबॉलर, 11.57 करोड़ रुपए

विश्वफीफा विश्व कप 2026ः ऑस्ट्रेलिया, जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, उजबेकिस्तान, जोर्डन ने किया क्वालीफाई, पराग्वे को 1-0 से हराकर ब्राजील ने जगह बनाई, देखिए जगह पक्की करने वाली टीम

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका