FIFA Women's World Cup 2019 : अमेरिका ने चौथी बार जीती ट्रॉफी, फाइनल में नीदरलैंड को 2-0 से हराया

By ज्ञानेश चौहान | Published: July 8, 2019 02:51 AM2019-07-08T02:51:10+5:302019-07-08T02:51:10+5:30

पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद अमेरिका ने दूसरे हाफ में आठ मिनट के भीतर दो गोल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

Women's World Cup 2019: America won the trophy for the fourth time, beating Netherlands 2-0 in final | FIFA Women's World Cup 2019 : अमेरिका ने चौथी बार जीती ट्रॉफी, फाइनल में नीदरलैंड को 2-0 से हराया

अमेरिका ने फाइनल में नीदरलैंड को 2-0 से हराया (Photo Credit: Twitter @FIFAWWC)

महिला विश्व कप फुटबॉल (FIFA Women's World Cup 2019) के फाइनल मुकाबले में रविवार को अमेरिका ने जीत दर्ज करके चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम की। अमेरिका ने पहली बार खिताबी मुकाबला खेलने वाले नीदरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से शिकस्त दी। इससे पहले अमेरिका ने 1991, 1999 और 2015 में विश्व कप जीता था।

इस मैच के पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हो पाया था, लेकिन अमेरिका ने दूसरे हाफ में 8 मिनट के अंदर ही दो गोल कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। अमेरिका टीम के कप्तान मेगन रैपिनो ने 61वें और रोज लावेले ने 69वें मिनट में गोल किए।

अमेरिका लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतने वाली जर्मनी (2003-2007) के बाद दूसरी टीम बनी। अमेरिकी कप्तान मेगन रैपिनो लगातार 3 विश्व कप फाइनल खेलने वाली पहली खिलाड़ी हैं। 

Web Title: Women's World Cup 2019: America won the trophy for the fourth time, beating Netherlands 2-0 in final

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे