वायने रूनी को उम्मीद, ये दिग्गज फुटबॉलर तोड़ सकते हैं उनका रिकॉर्ड

By भाषा | Published: April 19, 2020 06:03 PM2020-04-19T18:03:33+5:302020-04-19T18:03:33+5:30

रूनी ने 2004 में यूनाईटेड से जुड़े और इंग्लिश प्रीमियर लीग की इस टीम की तरफ से 13 साल के करियर में उन्होंने 559 मैचों में 253 गोल किए...

Wayne Rooney: England and Manchester United's record goalscorer says he was not a 'natural' | वायने रूनी को उम्मीद, ये दिग्गज फुटबॉलर तोड़ सकते हैं उनका रिकॉर्ड

वायने रूनी को उम्मीद, ये दिग्गज फुटबॉलर तोड़ सकते हैं उनका रिकॉर्ड

वायने रूनी भले ही इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाईटेड की तरफ से रिकॉर्ड गोल करने वाले फुटबॉलर हों लेकिन इस स्टार स्ट्राइकर का मानना है कि उन्हें अपने करियर के दौरान इससे भी अधिक गोल करने चाहिए थे।

एवर्टन की तरफ खेलते हुए किशोरावस्था में ही दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों का ध्यान खींचने वाले रूनी ने 2004 में यूनाईटेड से जुड़े और इंग्लिश प्रीमियर लीग की इस टीम की तरफ से 13 साल के करियर में उन्होंने 559 मैचों में 253 गोल किये। रूनी ने 1966 के विश्व कप विजेता बॉबी चार्लटन का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड की तरफ से भी उन्होंने 120 मैचों में 53 गोल करके चार्लटन को पीछे छोड़ा था।

इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद रूनी ने संडे टाइम्स के अपने कॉलम में लिखा है, ‘‘मैं ईमानदारी से हूं और इससे हो सकता है कि आपको हैरानी हो, लेकिन मैं नैसर्गिक गोल स्कोरर नहीं हूं।’’ यह 34 वर्षीय पूर्व फुटबॉलर अब डर्बी काउंटी का खिलाड़ी और कोच है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी गैरी लिनेकर या रूड वॉन नेस्टलरूइ नहीं रहा। मैंने खुद को कभी इस तरह से नहीं देखा। मैंने मैनचेस्टर यूनाईटेड और इंग्लैंड की तरफ से गोल करने का रिकार्ड बनाया लेकिन नौ नंबर की जर्सी पहनने वाले मुझसे भी बेहतर खिलाड़ी हुए हैं।’’

रूनी ने कहा, ‘‘अगर मैं नैसर्गिक स्कोरर नहीं था तो फिर रिकार्ड कैसे तोड़ पाया। इसका जवाब है समय। मैं 13 साल तक यूनाईटेड और 15 साल इंग्लैंड की तरफ से खेला। मेरे पास इन रिकार्ड को बनाने के लिये समय था। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो सोचता हूं कि मुझे इससे अधिक गोल करने चाहिए थे।’’

रूनी का मानना है कि इंग्लैंड की तरफ से उनका रिकॉर्ड हैरी केन तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा समय लगेगा जब हैरी केन इंग्लैंड की तरफ से बनाया गया मेरा रिकार्ड तोड़े देगा और यह मेरे लिये गौरवशाली क्षण होगा। बॉबी चार्लटन ने 50 साल (अपना रिकार्ड टूटने के लिये) तक इंतजार किया। उम्मीद है कि मैं इतना लंबा इंतजार नहीं करूंगा।’’

रूनी ने कहा कि यूनाईटेड की तरफ से उनका रिकॉर्ड लंबे समय तक बने रह सकता है क्योंकि खिलाड़ी एक ही क्लब में ज्यादा समय नहीं बिताते। उन्होंने कहा, ‘‘अगर लियोनेल मेस्सी या क्रिस्टियानो रोल्ड ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर यूनाईटेड) आ जाएं तो हो सकता है कि वे तीन या चार साल में मेरा रिकॉर्ड तोड़ दें।’’

Web Title: Wayne Rooney: England and Manchester United's record goalscorer says he was not a 'natural'

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे