VIDEO: मैच के दौरान महिला फुटबॉलर का खुल गया हिजाब, साथी खिलाड़ियों ने इस तरह बचाई लाज

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 15, 2019 09:53 IST2019-10-15T09:53:50+5:302019-10-15T09:53:50+5:30

मैच के दौरान एक महिला फुटबॉलर जब ड्रिब्लिंग कर रही थी, तो इसी बीच उसका हिजाब खुल गया...

Watch: Opponents huddle around a Hijabi footballer to protect her from showing her hair | VIDEO: मैच के दौरान महिला फुटबॉलर का खुल गया हिजाब, साथी खिलाड़ियों ने इस तरह बचाई लाज

VIDEO: मैच के दौरान महिला फुटबॉलर का खुल गया हिजाब, साथी खिलाड़ियों ने इस तरह बचाई लाज

जॉर्डन में फुटबॉल मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बीते हफ्ते वाफ महिला क्लब चैंपियनशिप में शबाब अल ऑरडन और अरब ऑर्थोडॉक्स के बीच मैच खेला जा रहा था। इस टूर्नामेंट में जॉर्डन, फिलिस्तीन, बहरीन, लेबनान और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

मैच के दौरान एक महिला फुटबॉलर जब ड्रिब्लिंग कर रही थी, तो इसी बीच उसका हिजाब खुल गया। वह महिला खिलाड़ी उसी वक्त हिजाब को पकड़कर बैठ गई। विरोधी टीम के खिलाड़ियों ने जैसे ही ये देखा, तो बॉल पर झपटने के बजाय उन्होंने महिला के इर्द-गिर्द घेरा बना लिया, ताकि वह अपना हिजाब ठीक कर सके।

गौरतलब है कि फीफा ने साल 2014 में हिजाब पहनने पर बैन लगा दिया था। वहीं पहला मुख्य फीफा टूर्नामेंट जहां हिजाब की अनुति थी वह साल 2016 का अंडर-17 महिला विश्व कप था, जिसे जॉर्डन ने ही होस्ट किया था।

Web Title: Watch: Opponents huddle around a Hijabi footballer to protect her from showing her hair

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे